{"_id":"685699e7fdf62aee5e08e45c","slug":"video-world-yoga-day-was-celebrated-with-great-enthusiasm-in-champawat-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"चंपावत में धूमधाम से मनाया गया विश्व योग दिवस, आयोजित हुए योग कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चंपावत में धूमधाम से मनाया गया विश्व योग दिवस, आयोजित हुए योग कार्यक्रम
चंपावत जिले में विश्व योग दिवस पर की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य पर आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग ने योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, सुरक्षाबलों और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। चंपावत गोरलचौड़ मैदान में योग कार्यक्रम का शुभारंभ दायित्वधारी श्याम नारायण पांडेय, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने किया। यहां विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, एसपी अजय गणपति, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, सीएमओ डॉ. देवेश चौहान आदि मौजूद रहे। जिला यूनानी अधिकारी डॉ. एके गुसाईं ने सभी का आभार जताया। बताया कि सभी को पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। इस दौरान भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में आयोजित राज्य स्तरीय योग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। नगर के पंचशूल टस्कर्स में यूनिट के अधिकारी, जूनियर कमीशंड अधिकारी, सैनिकों, पूर्व सैनिकों ने योग किया। पतंजलि योग समिति चंपावत अध्यक्ष लोकमणी पंत के नेतृत्व में मुड़ियानी योग किया गया। पाटी विकासखंड में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, विशिष्ट अतिथि गोपेश पंचोली, जगदीश जोशी के नेतृत्व योग कार्यक्रम हुआ। श्री कूर्मांचल ऐंग्लो संस्कृत विद्यालय में प्रबंधक शंकर दत्त पांडेय की देखरेख में योग कार्यक्रम हुआ। बनबसा में आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनबसा और एनएचपीसी ने संयुक्त रूप एनएचपीसी खेल मैदान में सामूहिक योग कार्यक्रम कराया। शुभारंभ मुख्य अतिथि एनएचपीसी प्रमुख, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी, हेमा जोशी ने किया। यहां सीआईएसएफ कमांडेंट अशोक कुमार आदि रहे। एसएसबी 57वीं वाहिनी सितारगंज की ओर भारत नेपाल सीमा पर वाहिनी कमांडेंट मनोहर लाल के मार्गदर्शन में अधिकारियों, जवानों ने योग किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।