देशभर में शनिवार को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस दौरान मध्य प्रदेश के खंडवा में भी होली स्पिरिट कान्वेंट स्कूल में जिला प्रशासन के मुख्य आयोजन के दौरान करीब 20 स्कूलों के 600 छात्रों ने योग किया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मंत्री विजय शाह ने भारत के दो नरेंद्र की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इनमें से एक ने दुनिया को राह दिखाई तो वहीं दूसरे नरेंद्र ने योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है। इसके साथ ही उन्होंने नवाचार करते हुए शहर के प्रत्येक वार्ड में हर शनिवार या रविवार को योग की कक्षाएं लगाने की बात भी महापौर से कही। मंत्री शाह के अनुसार इससे सामाजिक समरसता और सद्भाव पैदा होने की बात की गई।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से चर्चा में मंत्री विजय शाह ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है और पहले भी था। इस दुनिया में एक नरेंद्र और हुए हैं जिन्होंने दुनिया को शिकागो में राह दिखाई। वह नरेंद्र नाथ स्वामी विवेकानंद जी थे और दूसरे हमारे नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने अनादि काल से चले आ रहे योग को जाति धर्म और समाज से ऊपर उठकर, स्वास्थ्य मन बुद्धि और चेतना के विकास के लिए योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है, जिससे सबका भला होने वाला है। इस चीज को दुनिया ने भी समझा है। मानव शरीर हर व्यक्ति का एक जैसा है। ऐसे में यदि उसकी बुद्धि और शरीर और मन प्रसन्न रहेगा, तो निश्चित रूप से उसकी तरक्की होना है। योग को किसी धर्म और जाति से जोड़कर देखना ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें-
कायस्थ समाज ने जलाया पंडित प्रदीप मिश्रा का पुतला, कहा- माफीनामे से नहीं चलेगा काम, रखी ये मांग
योग से पैदा होगा सामाजिक समरसता का भाव
वहीं उन्होंने कहा कि इस सामाजिक जीवन और इलेक्ट्रॉनिक युग में आम आदमी समाज और एक दूसरे से कटते जा रहा है। ऐसे में हम एक दूसरे के घर बहुत कम जाते हैं, इसलिए उन्होंने महापौर से कहा है कि प्रत्येक शनिवार या रविवार हम लोग हर मोहल्ले में योग की क्लासेस चलाएं। इसी बहाने लोग एक जगह एकत्रित होंगे। लोग एक दूसरे के घर जाएंगे तो उनके हाल-चाल जानेंगे। एक दूसरे को समझेंगे। तो ऐसे में योग के माध्यम से सामाजिक समरसता और भाईचारे का भाव पैदा होगा।