राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क की चर्चित बाघिन कनकटी (RBT-2507) को कोटा स्थित मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में शिफ्ट कर दिया गया है। फिलहाल वह दरा रेंज के 21 हेक्टेयर क्षेत्र में बने एंक्लोजर में घूम रही है। वन विभाग की टीम रेडियो कॉलर के माध्यम से उसकी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। कनकटी को रणथंभौर में मानव पर दो हमले करने के कारण वहां से हटाया गया था।
24 घंटे निगरानी में 'कनकटी'
सीसीएफ सुगनाराम जाट के अनुसार, वन विभाग की 4–5 सदस्यीय टीम कनकटी पर दिन-रात नजर रख रही है। रेडियो कॉलर के जरिए मिले सिग्नलों से उसकी हर गतिविधि पर निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही वेटनरी डॉक्टर लगातार उसके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। बाघिन का मूवमेंट सामान्य और संतोषजनक है।
ये भी पढ़ें:
आठ पेज के सुसाइड नोट में दर्द ही नहीं, खुद की मौत की वजह भी बताई; 20 घंटे बाद लटका मिला शव
"कनकटी" की वंशावली
बाघिन कनकटी, रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन मछली की नातिन है। वह पहली बार 25 जुलाई 2023 को शिवराज एनीकट के पास अपनी मां, बहन और भाई के साथ देखी गई थी। उसकी मां का नाम एरोहेड और पिता का नाम टी-120 गणेश है। कनकटी के भाई को करौली के केला देवी अभयारण्य और बहन को बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें:
खेत में पहुंचा 10 फीट लंबा और 150 किलो का मगरमच्छ, दो घंटे बाद किया गया रेस्क्यू
मुकुंदरा में बढ़ेगा बाघों का कुनबा
मुकुंदरा टाइगर रिजर्व में पहले से तीन बाघ मौजूद हैं – MT-5 (बाघ), MT-6 और MT-7 (बाघिनें)। हाल ही में MT-7 को अभेड़ा में शिफ्ट किया गया है, जबकि MT-6 को शावक के साथ देखा गया था। कनकटी की शिफ्टिंग से इस रिजर्व में बाघों की संख्या और संभावित प्रजनन क्षमता बढ़ने की उम्मीद है।