मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के पुनासा में 6 से 7 लुटेरों ने शुक्रवार रात, एक बुजुर्ग सुनार के साथ उनकी ही दुकान के सामने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। लुटेरे दुकान बंद कर रहे ज्वेलर संचालक के हाथों से ज्वेलरी से भरे दो बैग लूट कर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर बुजुर्ग के साथ मारपीट भी की गई। यही नहीं मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार भाग रहे बदमाशों का पीछा करने वालों पर फायरिंग भी की गई। इधर घटना के बाद घायल हुए ज्वेलर को सनावद रेफर किया गया है। वहीं, घटना के बाद से ही पुनासा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। हालांकि इस घटना में कुल कितने की लूट हुई ये घायल अभी नहीं मालूम चल सका है, जिसके लिए घायल के परिजन दुकान का हिसाब और बिल मिला रहे हैं, लेकिन फिर भी इस घटना में करीब 2 करोड़ से अधिक की लूट बताई जा रही है।
वहीं, इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पुनासा के बीच बाजार के सोलंकी मार्केट स्थित कृष्णा ज्वैलर्स के संचालक 55 वर्षीय राकेश सोनी देर शाम दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच अचानक वहां पहुंचे कुछ बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर ज्वेलरी से भरे दो बैग लूट लिए। वारदात के बाद बदमाशों ने पीछा कर रहे लोगों पर फायरिंग कर पूरे इलाके में दहशत फैला दी। लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या आठ बताई जा रही है। ये सभी पूरी तैयारी से वहां पहुंचे थे, और उनके पास पत्थर, धारदार हथियारों के साथ ही देशी कट्टा भी था। बदमाशों की हिंसक हरकतों से साफ है कि वे लूट के इरादे से पहले से रेकी कर चुके थे।
ये भी पढ़ें- मंदिरों में नहीं तो कहां जाता है कथा से आने वाला धन? बागेश्वर महाराज ने बताया उद्देश्य, कही ये बात
घटना के दौरान फायरिंग की आवाज सुनते ही बाजार में मौजूद लोग दुकानों के शटर गिराकर अंदर छिप गए। जिसने भी आगे बढ़कर व्यपारी को बचाने की कोशिश की उस पर बदमाशों ने पत्थर बरसा कर भगा दिया। लूट के बाद बदमाश देवास रोड की ओर पैदल ही भाग निकले। इस मामले में फिलहाल पुनासा पुलिस घटना की जांच कर रही है। इधर घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें 6 से 7 बदमाश मारपीट करते देखे जा रहे हैं।