{"_id":"695b911cff7dd532ce0e2f08","slug":"khandwa-crime-news-son-kills-father-over-molestation-know-news-in-hindi-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"गंदी नजर बनी मौत की वजह: बहू से छेड़छाड़ पर बेटे ने खेत में उतारा बाप को मौत के घाट, घटना से खंडवा में सनसनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गंदी नजर बनी मौत की वजह: बहू से छेड़छाड़ पर बेटे ने खेत में उतारा बाप को मौत के घाट, घटना से खंडवा में सनसनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा
Published by: खंडवा ब्यूरो
Updated Mon, 05 Jan 2026 03:53 PM IST
विज्ञापन
सार
Khandwa: खंडवा के पिपलोद थाना क्षेत्र में बेटे ने पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर बुजुर्ग पिता की लाठी से हत्या कर दी। आरोप है कि पिता बहू से छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अपराध
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के खंडवा में रिश्तों को तार तार कर ख़ौफनाक साजिश रचते हुए हत्या का मामला सामने आया है। आरोप हैं कि यहां के पिपलोद थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपनी पत्नी और दोस्त संग मिलाकर बुजुर्ग पिता की लट्ठ मार मारकर हत्या कर दी। वहीं बताया जा रहा है कि मृतक ससुर अपनी बहू पर गन्दी नजर रखता था और पूर्व में भी बहू संग बलात्कार के आरोप में जेल जा चुका था।
Trending Videos
जिसके बाद जब एक बार फिर से बहू संग छेड़छाड़ की तब पुत्र ने खेत जाकर पिता को मौत के घाट उतार दिया और अगले दिन उनके दाह संस्कार की तैयारी करने लगा। हालांकि इसी बीच पुलिस को जानकारी लगते ही हत्या की साजिश का खुलासा हो गया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। डीआईजी मनोज कुमार राय के अनुसार पुलिस जांच में मृतक की पहचान रमेश पुत्र शिवप्रसाद गौड के रूप में हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
कब घटी घटना
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात रमेश खेत में पानी देने का काम कर रहा था। इस दौरान पड़ोसी ने उसके खेत में रमेश के पुत्र, बहू और उनके एक दोस्त को रमेश के साथ लाठी डंडों और हाथ मुक्कों से मारपीट करते देखा था। जिसके बाद रविवार को ग्रामीणों ने खेत पर रमेश का शव पड़ा हुआ देखा, जिसके अंतिम संस्कार की तैयारी उसके परिजन कट रहे थे।
पढे़ं: आग में झुलसने से पांच माह की मासूम की दर्दनाक मौत, एंबुलेंस नहीं मिलने का परिजनों ने लगाया आरोप
डीआईजी राय के अनुसार मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हुआ। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और जांच के दौरान मृतक के बेटे गणेश, उसकी पत्नी और गणेश के दोस्त लालू उर्फ बलीराम की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या करना कबूल कर लिया।
पकड़े जाने पर क्या बोले आरोपी
पूछताछ में सामने आया कि मृतक रमेश की बहू ने अपने पति गणेश को ससुर द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की बात बताई थी। इसी बात से आक्रोशित होकर गणेश ने अपनी पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर खेत में ही रमेश पर लठ्ठ से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जांच में सामने आया की मृतक रमेश पहले भी अपनी बहू संग छेड़छाड़ और बलात्कार जैसे आरोपों के चलते जेल जा चुका था, लेकिन वहां से वापसी के बाद फिर से बहू पर गन्दी नजर रखता था। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कमेंट
कमेंट X