मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जूनापानी क्षेत्र में जमीन विवाद उस समय सनसनीखेज मोड़ पर पहुंच गया, जब अधिकारियों और नेताओं की मौजूदगी में एक युवक अपनी फरियाद लेकर सीधे हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय प्रशासन, पुलिस तथा ग्रामीण सकते में आ गए।
जानकारी के अनुसार, जूनापानी निवासी पिंटू पाल ने आरोप लगाया है कि उसकी करीब ढाई एकड़ कृषि भूमि पर खंडवा के पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा जबरन कब्जा करने पहुंचे थे। पिंटू पाल का कहना है कि उसने इस मामले को लेकर कई बार प्रशासन और राजस्व विभाग से शिकायत की, लेकिन पूर्व विधायक के भाजपा के प्रभावशाली नेता होने के कारण उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
पीड़ित युवक के अनुसार, इसी हताशा और आक्रोश में आकर उसने अपनी जान जोखिम में डालते हुए हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़कर विरोध दर्ज कराया। मौके पर मौजूद लोगों और मीडिया से बातचीत में पिंटू पाल ने कहा कि जब कानून और प्रशासन भी प्रभावशाली लोगों के दबाव में काम न करे, तो आम आदमी के पास अपनी जान दांव पर लगाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: अस्पताल में युवक की मौत पर बवाल, सीपीआर देते हुए नर्स का वीडियो वायरल; जानें क्या है पूरा मामला?
वहीं इस पूरे मामले पर पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि संबंधित भूमि उन्होंने पूरी तरह वैधानिक प्रक्रिया के तहत खरीदी है और दस्तावेजों के आधार पर ही कब्जा लेने पहुंचे थे। उन्होंने युवक के टॉवर पर चढ़ने की घटना को दबाव बनाने का तरीका बताते हुए कहा कि पिंटू पाल पहले भी इस तरह का कदम उठा चुका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, राजस्व विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लगातार समझाइश देकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास किया। घंटों चले इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद प्रशासन ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन द्वारा जमीन से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।