Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
In Satna-Maihar, the Congress party staged a strong protest against the Indore water crisis
{"_id":"695a3d89277fc4430c02c4c7","slug":"in-satna-maihar-the-congress-party-staged-a-strong-protest-against-the-indore-water-crisis-ringing-bells-outside-the-offices-of-the-mp-and-mla-satna-news-c-1-1-noi1431-3805465-2026-01-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Satna News: इंदौर जलकांड को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, सांसद व विधायक कार्यालय के बाहर बजाय घंटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satna News: इंदौर जलकांड को लेकर कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, सांसद व विधायक कार्यालय के बाहर बजाय घंटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सतना Published by: सतना ब्यूरो Updated Sun, 04 Jan 2026 04:20 PM IST
Link Copied
इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। इसी कड़ी में मैहर-सतना क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार और प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी और सतना सांसद गणेश सिंह के कार्यालय के बाहर घंटा बजाकर विरोध दर्ज कराया।
जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में हुआ प्रदर्शन
यह विरोध प्रदर्शन कांग्रेस जिलाध्यक्ष मैहर एवं सतना जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में इंदौर जलकांड के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
दूषित पानी से मौतें प्रशासनिक विफलता
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदौर जैसे बड़े शहर में दूषित पानी की आपूर्ति के कारण लोगों की मौत होना सीधे तौर पर प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि जल प्रदाय व्यवस्था की नियमित जांच नहीं की गई और समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, जिसके चलते यह दुखद घटना सामने आई।
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस ने मांग की कि इंदौर जलकांड की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। साथ ही दोषी अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए।
घंटा बजाकर दिया सरकार को संदेश
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घंटा बजाकर प्रतीकात्मक रूप से सरकार को “जगाने” का संदेश दिया। इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए गए और चेतावनी दी गई कि जब तक आम जनता को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा और पीड़ित परिवारों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।
शांतिपूर्ण रहा प्रदर्शन
पूरे प्रदर्शन के दौरान स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन जनहित से जुड़ा है और आने वाले दिनों में इसे और व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।