राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े लोगों के घरों में घुसकर पूरे परिवार पर हमला कर रहे हैं। ताजा मामले में बदमाशों ने एक परिवार को लहूलुहान कर दिया, रात में स्कूटर में आग लगा दी और खुलेआम जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बावजूद पुलिस ने इसे सामान्य घटना बताते हुए मामूली मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को थाने से छोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने बागसेवनिया थाना पुलिस पर आरोपियों से सांठगांठ का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार अखिलेश साहनी बागसेवनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बागमुगालिया की क्षिप्रा कॉलोनी में परिवार सहित रहते हैं। अखिलेश ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाले बदमाश अनुज, पवन, धर्मेंद्र, संदीप, भीम और उनके साथियों ने दिन में घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला किया। हमले में उनका एक पैर पूरी तरह टूट गया, जबकि शरीर के अन्य अंगों में भी गंभीर चोटें आई हैं। आरोपियों ने उनकी पत्नी सुमन साहनी के सिर पर भी डंडे से वार कर सिर फोड़ दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Indore Diarrhea Outbreak: भागीरथपुरा में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, तीन थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति
फरियादी अखिलेश साहनी ने बताया कि बदमाशों के खिलाफ उन्होंने बागसेवनिया थाने में शिकायत की, लेकिन पति-पत्नी दोनों पर हुए जानलेवा हमले के बावजूद पुलिस ने गंभीर धाराएं नहीं लगाईं। आरोप है कि पुलिस आरोपियों को थाने लेकर गई और उन्हें कुछ ही देर में छोड़ दिया। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी रात में फिर आए और घर के बाहर खड़ी उनकी एक्टिवा को आग के हवाले कर दिया। स्कूटर में लगी आग की चपेट में आने से उनका एक बकरा भी आंशिक रूप से झुलस गया।
सुमन साहनी ने आरोप लगाया कि उक्त सभी आरोपी युवक बदमाश प्रवृत्ति के हैं और अवैध गतिविधियों में लिप्त रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने इन बदमाशों को शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा करने से मना किया था। संभवतः इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने उनके और उनके पति पर जानलेवा हमला किया। सुमन ने बताया कि घटना के समय उनके बच्चे काम पर गए हुए थे, नहीं तो उनके साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बदमाशों ने धमकी दी है कि यदि उनके खिलाफ आवाज उठाई तो पूरा घर जला देंगे।
पति का पैर तोड़ा - फोटो : credit
एक्टिवा में आग लगाई- फोटो : credit