झालावाड़ जिले में पुलिस ने अवैध शराब बनाने और तस्करी से जुड़े पांच महीने पुराने मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांव लुहारिया से इस मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 31 जुलाई 2025 को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव लुहारिया में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी फतेह सिंह के खेत में बने कुएं पर छापा मारा था। वहां अवैध शराब बनाने की पूरी फैक्ट्री पकड़ी गई थी।
मौके से पुलिस ने स्प्रिट केमिकल से भरे दो ड्रम, शराब भरने के करीब छह हजार खाली पव्वे, ढक्कन पैकिंग मशीन, प्लास्टिक सील, ब्रांड रैपर, ग्लोबल नींबू स्पेशल देशी शराब के लेबल, 30 कैम्पर, यूरिया से भरा एक कट्टा, कार्टन बनाने का गत्ता, नमूना सील और जनरेटर सहित बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त की थी। इस मामले में डग थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें- अरावली: ‘एक-तिहाई हिस्सा पारिस्थितिक खतरे में’, स्वतंत्र अध्ययन ने दी केंद्र के 0.19 फीसद के दावे को चुनौती
प्रकरण में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश के लिए थानाधिकारी भंवर सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने गांव लुहारिया से रणजीत सिंह (23) पुत्र शंकर सिंह और दिवान सिंह (59) पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस मामले में पहले ही बालू सिंह और फतेह सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।