टोंक जिले की निवाई तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सींदड़ा के गांव देवरी में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब खुदाई के दौरान एक सिल्वर देग मिलने की सूचना सामने आई। सूचना मिलते ही निवाई पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया।
शनिवार शाम करीब चार बजे खेतों के समीप स्थित चरागाह भूमि में कुछ ग्रामीणों ने ताजा गुलाब की पत्तियां बिखरी हुई देखीं, साथ ही वहां एक चप्पल की जोड़ी भी पड़ी मिली। इस संदिग्ध स्थिति की जानकारी ग्रामीणों ने गांव में दी, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के सरपंच रामसहाय मीणा को बुलाया। सरपंच द्वारा तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।
मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने आशंका जताई कि उक्त स्थान पर कोई लाश दबी हो सकती है। इसके बाद जेसीबी मशीन मंगवाकर वहां खुदाई करवाई गई। खुदाई के दौरान वहां से एक सिल्वर देग निकलकर सामने आई। देग को देखकर ग्रामीणों में खजाना मिलने की संभावना को लेकर चर्चा शुरू हो गई, जिससे मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए।
खजाने की सूचना पर थानाधिकारी घासीराम, तहसीलदार नरेश गुर्जर, भू-अभिलेख अधिकारी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए देग को अपने कब्जे में लिया और उसे निवाई थाने ले जाया गया। इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसडीएम प्रीति मीणा को दी गई।बाद में अधिकारियों के निर्देशानुसार तहसीलदार नरेश गुर्जर एवं थानाधिकारी घासीराम की मौजूदगी में उक्त सिल्वर देग को पुरानी तहसील कार्यालय स्थित उपकोषाधिकारी कार्यालय के अंदर सील कर सुरक्षित रखवाया गया है।