{"_id":"6963d8974278af78d3068b78","slug":"today-yuvak-mangal-dal-chaudi-rai-will-be-honored-in-doon-champawat-news-c-229-1-shld1026-134088-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: आज दून में सम्माति होगा युवक मंगल दल चौड़ी राय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: आज दून में सम्माति होगा युवक मंगल दल चौड़ी राय
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड के चौड़ी राय के युवक मंगल दल को राज्य स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी जसवंत खड़ायत ने बताया कि युवा दिवस 12 जनवरी को यह पुरस्कार देहरादून में दिया जाएगा। उत्कृष्ट सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यों के लिए पूरे प्रदेश में चौड़ी राय गांव के युवक मंगल दल का चयन तीसरे स्थान पर हुआ है। युवक मंगल दल अध्यक्ष नीरज राय के नेतृत्व में दल के सदस्य जितेंद्र राय, विकास कापड़ी, तरुण जोशी, अभिषेक राय सम्मान समारोह में भाग लेने देहरादून रवाना हो गए हैं। प्रधान जानकी राय, क्षेत्र पंचायत सदस्य अमित राय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेश राय,नाथूराम राय, भैरव दत्त राय, गंगा दत्त राय, कुलदीप राय आदि ने इसे गांव सहित जिले के लिए गौरव बताते हुए युवक मंगल दल के सदस्यों को बधाई दी है। संवाद
Trending Videos