हाईवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को उज्जैन की नानाखेड़ा पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों के पास से लूटी गई बुलेट बाइक, मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त अन्य बाइक बरामद की गई है। बरामद सामग्री की कीमत लगभग 4.50 लाख रुपये बताई जा रही है। गिरोह का एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
एसपी शर्मा ने बताया कि 10 जून की रात करीब 11:30 बजे शक्ति सिंह पिता कल्याण सिंह पंवार ने नानाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने रिश्तेदार राहुल पंवार की बुलेट (क्रमांक एमपी 41 एनजी 4560) से हासामपुरा (चिंतामण) अपने मामा से मिलने जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोका और मारपीट कर डराया-धमकाया। इसके बाद आरोपी बुलेट और मोबाइल लूटकर इंदौर की ओर फरार हो गए। इस पर नानाखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें:
अमर उजाला संवाद पहली बार मध्य प्रदेश में, 26 जून को भोपाल में जुटेंगी हस्तियां
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तपोभूमि तिराहे पर एक व्यक्ति खाकी रंग की बुलेट के साथ ग्राम कुड़ाना, शिप्रा रोड पर हतुनिया फंटे की ओर जाने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वह शख्स भागने लगा, लेकिन टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सूरज पिता जितेंद्र शर्मा (19) निवासी भागीरथपुरा, इंदौर बताया। उसके पास से लूटी गई बुलेट और मोबाइल जब्त किए गए। सूरज ने पूछताछ में खुलासा किया कि लूट की घटना में उसके साथी युवराज कोरी समेत कुल चार लोग शामिल थे।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाइक (क्रमांक एमपी 09 एई 1693) भी बरामद की गई। गिरोह का मुख्य आरोपी युवराज कोरी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि पकड़ा गया आरोपी सूरज शर्मा इंदौर के बाणगंगा, अन्नपूर्णा और एमजी रोड थानों में पहले से ही तीन आपराधिक मामलों में दर्ज है।