जिले के ब्यौहारी और जयसिंहनगर थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों में चिंता और भय का माहौल पैदा कर दिया है। इन दोनों घटनाओं में चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकद पैसे लेकर फरार हो गए, जिससे कुल मिलाकर 9 लाख रुपये से अधिक की चोरी हुई।
ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सनौसी गांव की निवासी ज्ञानवती पटेल ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वे एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। जब वे घर लौटी, तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। हमारा घर सुनसान था। यही मौका था जब चोर अंदर घुसे। उन्होंने मेरे घर से 40 हजार रुपये नकद और तीन तोला सोना और चांदी के जेवरात चुरा लिए। उसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें-
गुना में नदी पार करते चार लोग बहे, एक का शव बरामद, तीन लापता, रेस्क्यू जारी
वहीं, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के कुबरा गांव में भी एक चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित अनुज गौतम ने बताया कि रात उनका परिवार घर में ही सो रहा था। चोर पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे और हमारे अलमारी से 6 तोला सोना, चांदी और 30 हजार नकद रुपये चोरी कर ले गए। जब सुबह हम जागे, तो हमें यह चोरी की घटना का पता लगा। पीड़ित के अनुसार यह चोरी छह लाख से अधिक की है। शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार दोनों मामलों में गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि चोरी की धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में हम तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं। इन घटनाओं को लेकर स्थानीय निवासियों में चिंता का माहौल है। कई लोगों ने बताया कि इस तरह की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं, जिससे उनका सुरक्षा का भरोसा ख़त्म हो रहा है।