Indore News: शहर में पागल कुत्ते का आतंक, छह से अधिक लोगों को किया घायल, शिकायत के बाद भी निगम बेपरवाह
इंदौर के नादिया नगर, एलआईजी कॉलोनी, शिवशक्ति नगर और संजय नगर में एक पागल कुत्ते ने 6 से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। बच्चों और बुजुर्गों को बचाने में कई लोग शिकार बने। नगर निगम को पहले शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
विस्तार
इंदौर में रविवार को एक पागल कुत्ते ने 6 से ज्यादा लोगों को काट लिया। नादिया नगर, एलआईजी कॉलोनी, शिवशक्ति नगर और संजय नगर के रहवासियों को काटकर उसने घायल कर दिया। कुत्ता इतना हिंसक हो गया कि उसने लोगों को काफी गहरे जख्म कर दिए। बच्चों और बुजुर्गों को बचाने के प्रयास में कई रहवासी उस कुत्ते का शिकार हो गए।
कुत्ते ने कई वाहन चालकों को भी काटने का प्रयास किया और वे भी गिरते गिरते बचे। रहवासियों के मुताबिक इन सभी क्षेत्रों में कुत्तों का बहुत अधिक आतंक है। वे पहले भी दो बार नगर निगम को लिखित में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। आज भी लोगों ने घटना के बाद सूचित किया तो बताया कि टीम सोमवार को आएगी। उधर, बाद में हिंसक कुत्ता घायल स्थिति में देखा गया लेकिन फिर उसका पता नहीं चला।
ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर धाम में उमड़ेगा श्रद्धा का सैलाब, नर्मदा स्नान व ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए व्यापक तैयारियां
लोगों ने बताया कि यहां काफी समय से कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। इनमें से एक कुत्ता रविवार सुबह अजीब हरकत करने लगा। कुत्ता पागल होकर लोगों पर लपकने लगा। पहले तो दो-तीन बाइक सवारों को उसने काटने की कोशिश की, लेकिन वो रफ्तार के साथ निकल गए। बाद में उसने पैदल निकलने वालों पर हमला कर दिया और कई लोगों को काटकर घायल कर दिया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X