Indore: गुस्से में पत्नी का गला दबाकर मार डाला, फिर खुद ही ले गया पति अस्पताल
इंदौर में एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों की शादी को आठ साल हो गए थे, लेकिन दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे। पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पति ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी की ही गला दबाकर जान ले ली। मामला 9 जनवरी की सुबह का है, लेकिन हत्या का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद हुआ।
शुभम नगर में रहने वाले माधव चौहान का घर पर पत्नी सुमित्रा से झगड़ा हो गया था। गुस्से में आकर माधव ने सुमित्रा का गला दबा दिया। जब सुमित्रा बेसुध हो गई और उनसे प्रतिक्रिया देना बंद कर दी तो पति डर गया। इसके बाद उसे इलाज के बहाने एमवाय अस्पताल ले गया और डाॅक्टरों से कहा कि पत्नी की तबीयत खराब हो गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया और चोट के निशान नज आने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इसके बाद पुलिस को भी सूचना दी। दूसरे दिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट ने पूरी कहानी साफ कर दी। रिपोर्ट में पता चला कि सुमित्रा के शरीर पर मारपीट के निशान थे और उसकी मौत गला घोंटने की वजह से हुई है। इस खुलासे के बाद पुलिस ने पति माधव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस की सख्ती के आगे माधव ज्यादा देर तक झूठ नहीं बोल पाया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
जांच कर रहे पुलिस अफसरों ने बताया कि आरोपी माधव पत्नी से लंबे समय से नाराज था। उसने हत्या की जो वजह बताई वह हैरान करने वाली थी। माधव का कहना था कि शादी के करीब आठ साल बीत जाने के बाद भी सुमित्रा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए तैयार नहीं होती थी। इसी बात को लेकर उनके बीच अक्सर तनाव रहता था। 9 जनवरी की सुबह भी इसी बात पर बहस हुई और गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को मार डाला। पुलिस ने रविवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कमेंट
कमेंट X