जिले के भिवाड़ी में बदमाशों ने एक ऑटो चालक पर जानलेवा हमला कर उसकी जेब में रखे सारे पैसे और मोबाइल फोन लूट लिया। हमलावरों में एक युवती भी शामिल बताई जा रही है, जिसने अपने साथियों के साथ इस लूट को अंजाम दिया। घटना भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित रीको चौक और फूलबाग के बीच की है।
जानकारी के अनुसार महेंद्रगढ़ जिले के कोटिया कनीना का निवासी धर्मेंद्र यादव भिवाड़ी में ऑटो चलाता है। बीती रात वह सवारी छोड़कर घर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में दो युवकों और एक युवती ने उससे लिफ्ट मांगी और धर्मेंद्र के ऑटो रोकते ही तीनों उसमें सवार हो गए।
ये भी पढ़ें: Bhilwara News: ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, 90 लाख से ज्यादा का ट्रांजेक्शन पकड़ा, 5 आरोपी गिरफ्तार
करीब 10 किलोमीटर आगे चलने पर तीनों ने अचानक हमला कर दिया। धर्मेंद्र के सिर पर पहले बीयर की बोतल से वार किया गया, फिर ईंट से उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद आरोपी उसकी जेब में रखे करीब छह-सात हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र किसी तरह भिवाड़ी के अस्पताल पहुंचा। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत चिंताजनक होने पर उसे अलवर के जनरल हॉस्पिटल में रैफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार भिवाड़ी में यह अपनी तरह की पहली लूट की घटना है, जिसमें एक महिला भी शामिल रही। आमतौर पर ऐसी वारदातों में पुरुष ही शामिल रहते हैं, इसलिए पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।