{"_id":"6914dfa243ab6bcf9a029576","slug":"shivangi-tops-in-speech-mansha-tops-in-painting-amethi-news-c-96-1-ame1008-152204-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: भाषण में शिवांगी, पेंटिंग में मंशा अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: भाषण में शिवांगी, पेंटिंग में मंशा अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:57 AM IST
विज्ञापन
गौरीगंज के मनीषी महिला महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के बाद प्रमाणपत्र संग मौजूद प्रतिभागी।
विज्ञापन
अमेठी सिटी। गौरीगंज स्थित मनीषी महिला पीजी कॉलेज परिसर में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से बुधवार को जिला स्तरीय युवा उत्सव और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। भाषण में शिवांगी और पेंटिंग प्रतियोगिता में मंशा ने बाजी मारी। मुख्य अतिथि पंडित जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी मनीषी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कविता लेखन में अनन्या सिंह, नंदिनी यादव, सौम्या मौर्या पहले स्थान पर रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता में शिवांगी तिवारी प्रथम और जान्हवी सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं। कहानी लेखन में उर्मिला सरोज, मानसी शुक्ला, शिवांशी यादव और पेंटिंग प्रतियोगिता में मंशा, काजल व श्रेया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य सामूहिक वर्ग में पलक, रिया, ज्योति और साक्षी की टीम प्रथम तो अनुष्का, मुस्कान, पायल सरोज, नेहा मौर्या, रोशनी व हिमांशी जायसवाल की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
विज्ञान प्रदर्शनी में समरीन, अर्पणा, अलीशा, सोनम विश्वकर्मा व साफिया प्रथम पर रहीं। कार्यक्रम के समापन पर डीडीओ वीरभानु सिंह ने विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान कर उत्साह वर्धन किया।
Trending Videos
कविता लेखन में अनन्या सिंह, नंदिनी यादव, सौम्या मौर्या पहले स्थान पर रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता में शिवांगी तिवारी प्रथम और जान्हवी सिंह द्वितीय स्थान पर रहीं। कहानी लेखन में उर्मिला सरोज, मानसी शुक्ला, शिवांशी यादव और पेंटिंग प्रतियोगिता में मंशा, काजल व श्रेया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोक नृत्य सामूहिक वर्ग में पलक, रिया, ज्योति और साक्षी की टीम प्रथम तो अनुष्का, मुस्कान, पायल सरोज, नेहा मौर्या, रोशनी व हिमांशी जायसवाल की टीम द्वितीय स्थान पर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञान प्रदर्शनी में समरीन, अर्पणा, अलीशा, सोनम विश्वकर्मा व साफिया प्रथम पर रहीं। कार्यक्रम के समापन पर डीडीओ वीरभानु सिंह ने विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान कर उत्साह वर्धन किया।