{"_id":"6914def8220a8f836000f97e","slug":"opportunity-for-cross-examination-of-accused-in-uncle-nephew-murder-case-ends-amethi-news-c-96-1-ame1002-152230-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: चाचा-भतीजा हत्याकांड में आरोपियों की जिरह का अवसर खत्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: चाचा-भतीजा हत्याकांड में आरोपियों की जिरह का अवसर खत्म
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमेठी सिटी। संग्रह अमीन सुरेश यादव और उनके भतीजे बृजेश यादव हत्याकांड में बुधवार को सुल्तानपुर अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संध्या चौधरी की अदालत में साक्षी इंस्पेक्टर अमर सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। इसके बावजूद केवल आरोपी अभय यादव की ओर से ही जिरह की कार्यवाही पूरी की गई।
शेष आरोपियों ने अदालत में अर्जी देकर जिरह के लिए अतिरिक्त समय मांगा। सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में शीघ्र विचारण का निर्देश होने के बावजूद आरोपियों की ओर से टालमटोल रवैया अपनाए जाने पर अदालत ने सख्त रुख दिखाया। न्यायाधीश संध्या चौधरी ने सभी आरोपियों की जिरह का अवसर समाप्त करते हुए उन्हें अगली पेशी पर बयान के लिए तलब किया है।
अदालत ने अभियोजन साक्ष्य की कार्यवाही समाप्त घोषित कर दी है और अब मामले की सुनवाई 18 नवंबर को होगी। मामला मुसाफिरखाना के भद्दौर गांव निवासी संग्रह अमीन सुरेश यादव और उनके भतीजे बृजेश यादव की 27 फरवरी 2023 को हुई हत्या से संबंधित है। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस प्रकरण में जलालुद्दीन समेत एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ विचारण चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह मामला प्राथमिकता से सुना जा रहा है ताकि शीघ्र निर्णय हो सके।
Trending Videos
शेष आरोपियों ने अदालत में अर्जी देकर जिरह के लिए अतिरिक्त समय मांगा। सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में शीघ्र विचारण का निर्देश होने के बावजूद आरोपियों की ओर से टालमटोल रवैया अपनाए जाने पर अदालत ने सख्त रुख दिखाया। न्यायाधीश संध्या चौधरी ने सभी आरोपियों की जिरह का अवसर समाप्त करते हुए उन्हें अगली पेशी पर बयान के लिए तलब किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अदालत ने अभियोजन साक्ष्य की कार्यवाही समाप्त घोषित कर दी है और अब मामले की सुनवाई 18 नवंबर को होगी। मामला मुसाफिरखाना के भद्दौर गांव निवासी संग्रह अमीन सुरेश यादव और उनके भतीजे बृजेश यादव की 27 फरवरी 2023 को हुई हत्या से संबंधित है। दोनों की गोली मारकर हत्या की गई थी। इस प्रकरण में जलालुद्दीन समेत एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ विचारण चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह मामला प्राथमिकता से सुना जा रहा है ताकि शीघ्र निर्णय हो सके।