{"_id":"6914de91ac1ce5481706827d","slug":"vishal-and-anshika-top-in-shot-put-amethi-news-c-96-1-ame1002-152169-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: गोला फेंक में विशाल व अंशिका अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: गोला फेंक में विशाल व अंशिका अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:52 AM IST
विज्ञापन
राजकीय इंटर कॉलेज जायस में क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करतीं छात्रा। संवाद
विज्ञापन
अमेठी सिटी। राजकीय इंटर कॉलेज जायस में बुधवार को एक स्कूल-एक खेल कार्यक्रम के अंतर्गत क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा और खेल भावना का प्रदर्शन किया।
गोला फेंक बालक वर्ग में विशाल ने प्रथम, अंकुर ने द्वितीय और रामराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंशिका ने प्रथम, चांदनी ने द्वितीय और काजल ने तृतीय स्थान हासिल किया। कबड्डी बालक वर्ग में आदर्श, अमन, देवा, शिवा, अजीत, लवकुश और विशाल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को हराया।
बालिका वर्ग में आंचल, काजल, पायल, खुशबू, आंचल कुमारी, सुलोचना और नित्या की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। खो-खो बालिका वर्ग में आंचल, काजल, पायल, कामिनी, लक्ष्मी और कंचन की टीम ने सफलता हासिल की। खेल मैदान में विद्यार्थियों का प्रदर्शन अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का उदाहरण रहा। प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
Trending Videos
गोला फेंक बालक वर्ग में विशाल ने प्रथम, अंकुर ने द्वितीय और रामराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में अंशिका ने प्रथम, चांदनी ने द्वितीय और काजल ने तृतीय स्थान हासिल किया। कबड्डी बालक वर्ग में आदर्श, अमन, देवा, शिवा, अजीत, लवकुश और विशाल की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालिका वर्ग में आंचल, काजल, पायल, खुशबू, आंचल कुमारी, सुलोचना और नित्या की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। खो-खो बालिका वर्ग में आंचल, काजल, पायल, कामिनी, लक्ष्मी और कंचन की टीम ने सफलता हासिल की। खेल मैदान में विद्यार्थियों का प्रदर्शन अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का उदाहरण रहा। प्रधानाचार्य राहुल कुमार सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।