Hindi News
›
Video
›
Bihar
›
Pappu Yadav spoke on Walipur double murder a clear example of collusion and administrative failure lakhisarai
{"_id":"68578bb0d65933b51600dd93","slug":"pappu-yadav-spoke-on-walipur-double-murder-a-clear-example-of-collusion-and-administrative-failure-lakhisarai-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Pappu Yadav: Walipur की घटना पर बोले पप्पू यादव- मिलीभगत और प्रशासनिक विफलता का स्पष्ट उदाहरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pappu Yadav: Walipur की घटना पर बोले पप्पू यादव- मिलीभगत और प्रशासनिक विफलता का स्पष्ट उदाहरण
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Sun, 22 Jun 2025 10:21 AM IST
लखीसराय जिले के वलीपुर गांव में हुए डबल मर्डर केस को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और घटना की कड़ी निंदा करते हुए बिहार सरकार व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। सांसद यादव ने कहा कि लखीसराय जिले में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कुछ लोग, जमीन माफिया, शराब तस्कर और अपराधी आपस में गठजोड़ कर अपराध को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वलीपुर की घटना इसी मिलीभगत और प्रशासनिक विफलता का स्पष्ट उदाहरण है। गौरतलब है कि 17 जून की रात वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार की अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी। इस दोहरे हत्याकांड से पूरे गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। पप्पू यादव ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड ने लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को कठघरे में खड़ा कर दिया है। यदि एक निर्वाचित मुखिया और वार्ड सदस्य सुरक्षित नहीं हैं, तो आम लोगों का क्या होगा? उन्होंने बिहार पुलिस महानिदेशक और लखीसराय एसपी से मांग की कि घटना में शामिल शूटरों और उन्हें संरक्षण देने वाले सफेदपोश लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे ‘जस्टिस फॉर चंदन’ अभियान के तहत सड़क से सदन तक आंदोलन छेड़ेंगे। सांसद ने मृतक मुखिया की पत्नी से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि हम इस संघर्ष में आपके साथ हैं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है। पप्पू यादव ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज राज्य में आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। बिहार पुलिस महानिदेशक और लखीसराय एसपी से मांग की कि घटना में शामिल शूटरों और उन्हें संरक्षण देने वाले सफेदपोश लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे ‘जस्टिस फॉर चंदन’ अभियान के तहत सड़क से सदन तक आंदोलन छेड़ेंगे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।