{"_id":"69646df5222022e83606e38f","slug":"the-last-maharani-of-darbhanga-maharaj-passed-away-maharani-kamsundari-devi-news-bihar-darbhanga-news-darbhanga-news-c-1-1-noi1239-3832843-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar: दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी का हुआ निधन, युवराज कपिलेश्वर सिंह ने जताया दुख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar: दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी का हुआ निधन, युवराज कपिलेश्वर सिंह ने जताया दुख
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा
Published by: दरभंगा ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 09:23 AM IST
विज्ञापन
सार
दरभंगा राज परिवार की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे महाराजा कामेश्वर सिंह की तीसरी पत्नी थीं।
दरभंगा राजघराने की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दरभंगा के राज परिवार की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी का निधन हो गया। वे लगभग 96 वर्ष की थीं और कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं। महारानी कामसुंदरी देवी, महाराजा कामेश्वर सिंह की तीसरी और अंतिम पत्नी थीं। महाराजा कामेश्वर सिंह से उनकी शादी 1940 के दशक में हुई थी। महारानी कामसुंदरी देवी से पहले महाराजा की दो पत्नियां थीं, महारानी राजलक्ष्मी और महारानी कामेश्वरी प्रिया, जिनका निधन पहले ही हो चुका है।
पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार
कामसुंदरी देवी ने महाराजा कामेश्वर सिंह की स्मृति में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन की स्थापना की थी। उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में योगदान दिया। उनका निधन राज परिसर स्थित कल्याणी निवास में हुआ। अंतिम महारानी के निधन पर युवराज कपिलेश्वर सिंह ने दुख व्यक्त किया और कहा, “हमने अपनी दादी को खो दिया है। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं।”
Trending Videos
पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
कामसुंदरी देवी ने महाराजा कामेश्वर सिंह की स्मृति में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन की स्थापना की थी। उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में योगदान दिया। उनका निधन राज परिसर स्थित कल्याणी निवास में हुआ। अंतिम महारानी के निधन पर युवराज कपिलेश्वर सिंह ने दुख व्यक्त किया और कहा, “हमने अपनी दादी को खो दिया है। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं।”