सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Icy Winds and Dipping Temperatures to Grip Region; 14th January Deadline for Severe Cold.

Bihar News: धूप की धोखेबाजी! पूर्णिया में ठंड अभी बाकी, मकर संक्रांति तक शीतलहर का अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,पूर्णिया Published by: पूर्णिया ब्यूरो Updated Mon, 12 Jan 2026 08:18 AM IST
विज्ञापन
सार

रविवार को कुछ समय के लिए निकली धूप ने लोगों को राहत का एहसास कराया, लेकिन बर्फीली हवाओं ने साफ कर दिया कि ठंड का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार मकर संक्रांति तक कड़ाके की ठंड और तेज पछुआ हवाओं का असर बना रहेगा।

Icy Winds and Dipping Temperatures to Grip Region; 14th January Deadline for Severe Cold.
पूर्णिया में शीतलहर बरकरार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अगर रविवार की हल्की धूप देखकर आपने यह मान लिया है कि ठंड अब विदा लेने वाली है, तो यह धारणा गलत साबित हो सकती है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि यह धूप सिर्फ एक अस्थायी राहत है और कड़ाके की ठंड का असर अभी जारी रहेगा। विभाग के अनुसार 14 जनवरी, मकर संक्रांति तक शीतलहर और ठंड का अलर्ट प्रभावी रहेगा।

Trending Videos

रविवार को दिन के समय करीब दो घंटे तक धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन इसके बाद चली बर्फीली हवाओं ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का असर पूर्णिया और आसपास के इलाकों में देखने को मिल सकता है, जिससे ठंडी हवाओं की रफ्तार और तेज हो जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी के बाद ही ठंड से आंशिक राहत मिलने की संभावना है। रविवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में गुनगुनी धूप ने कुछ देर के लिए राहत दी, लेकिन शाम होते ही पछुआ हवाओं के चलने से कनकनी बढ़ गई और लोग ठंड से कांपते नजर आए।

ठंड का असर बाजारों और सड़कों पर भी साफ दिखाई दिया। शाम ढलते ही लोग जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आए। बाजारों में लोग ऊनी कपड़ों, जैकेट और लबादों में लिपटे हुए दिखे।


पढ़ें- Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार

मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिससे सूर्यास्त के बाद ठिठुरन और अधिक महसूस होगी। विभाग ने लोगों को बदलते मौसम को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। खासतौर पर सुबह और शाम के समय घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी रखने और ठंडी हवाओं से बचाव करने को कहा गया है, क्योंकि बर्फीली हवाएं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकती हैं।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed