Bihar Crime: युवती को अगवा कर छह दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, शराब पिलाकर रात भर बरपाया कहर; एक गिरफ्तार
Purnea Gang Rape: पूर्णिया में 6 युवकों ने युवती को अगवा कर गैंगरेप किया। पीड़िता को जबरन शराब पिलाई गई। बहादुरी दिखाते हुए पीड़िता ने आरोपी के फोन से पुलिस को सूचना दी। एक आरोपी गिरफ्तार है, जबकि पीड़िता GMCH में भर्ती है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
विस्तार
पूर्णिया जिले से रूह कंपा देने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। करीब छह युवकों ने न केवल युवती का अपहरण किया, बल्कि उसे जबरन शराब पिलाकर पूरी रात दरिंदगी की। फिलहाल पीड़िता की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है और वह पूर्णिया जीएमसीएच में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है। घटना डगरूआ थाना क्षेत्र स्थित बरियार चौक स्थित जया ट्रेडर्स में हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से जया ट्रेडर्स के संचालक मो. जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, लड़की नेवललाल चौक से पैदल ही अपने घर की ओर जा रही थी। इसी दौरान एक चार पहिया वाहन पर सवार छह युवकों ने उसे रास्ते में ही रोक लिया। विरोध करने पर युवकों ने जबरन उसे गाड़ी में खींच लिया और शोर मचाने से रोकने के लिए उसका मुंह बंद कर दिया। आरोपी उसे लेकर बरियार चौक स्थित जया ट्रेडर्स के एक सुनसान कमरे में पहुंचे, जहां उसे बंधक बना लिया गया। दरिंदगी की हदें तब पार हो गई जब आरोपियों ने युवती को जबरदस्ती शराब पिलाई। फिर नशे और ताकत के जोर पर सभी 6 आरोपियों ने युवती से बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया।
इस हैवानियत के बाद पांच आरोपी मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी मोहम्मद जुनैद वहीं रुक गया। गंभीर स्थिति में होने के बावजूद पीड़िता ने हिम्मत नहीं हारी। वारदात के बाद जब मुख्य आरोपी मो. जुनैद नशे की हालत में सो गया, तब पीड़िता ने बड़ी चतुराई से उसी का मोबाइल उठाया और डायल 112 पर पुलिस को फोन कर अपनी लोकेशन और आपबीती बताई।
यह भी पढ़ें- Bihar News: झोपड़ी में चल रही थी मौत की फैक्ट्री, नालंदा में अवैध हथियार निर्माण का भंडाफोड़
सूचना मिलते ही डगरूआ थाना की पुलिस गश्ती टीम तुरंत सक्रिय हुई और लोकेशन ट्रैक कर जया ट्रेडर्स पहुंची। कमरे के बाहर ताला लटका देख पुलिस ने लोहे की रॉड और ईंटों की मदद से दरवाजा तोड़ा। जब पुलिस अंदर प्रवेश किया तो अंदर का मंजर भयावह था। पीड़िता बदहवास और लहूलुहान हालत में रो रही थी, जबकि आरोपी बगल में ही सो रहा था। पुलिस ने तत्काल मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर लिया।
डगरूआ थाना की एसआई पूर्णिमा कुमारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया 6 युवकों ने मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया है। एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की हालत काफी गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया GMCH में भर्ती कराया गया है। फरार पांच अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष छापामारी दल गठित कर दिया गया है।