जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने ऑपरेशन झंकार के अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त एक लाख रुपये के इनामी व कुख्यात अपराधी चिमाराम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चिमाराम पुत्र जेराराम जाट न केवल खतरनाक प्रवृत्ति का अपराधी है, बल्कि हथियारों और ड्रग्स की तस्करी का सरगना भी माना जाता है।
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने बताया कि चिमाराम की गिरफ्तारी साइक्लोनर टीम के अब तक के सबसे लंबे ऑपरेशन झंकार के अंतर्गत की गई है। टीम ने लंबे समय तक चिमाराम की निगरानी की और आखिरकार उसे राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर एक होटल में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें: Alwar News: फेसबुक-इंस्टाग्राम पर सस्ते कपड़े और मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध
बताया जा रहा है कि चिमाराम पिछले छह साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था। उसके ऊपर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और वह ड्रग्स तस्करी के कई नेटवर्क का मास्टर माइंड रहा है। चिमाराम खुद कभी ड्रग्स नहीं ले जाता था, बल्कि अपने नेटवर्क के जरिए पूरी व्यवस्था संभालता था। उसके पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है लेकिन वह पुलिस से बचने की रणनीतियों में माहिर था।
साइक्लोनर टीम ने पिछले एक साल में कई बार चिमाराम को पकड़ने के प्रयास किए लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देने में सफल रहा। यहां तक कि एक बार मोहनगढ़ (जैसलमेर) में भी उसकी बहन की ससुराल में दबिश के समय वह मोटर साइकिल पर रोगी के वेश में भाग निकला था।
अब दो महीने पहले मिली एक पुख्ता सूचना के आधार पर साइक्लोनर टीम ने उस ट्रक की पहचान की, जिसमें चिमाराम सवार था। योजना के तहत राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर एक होटल में जब वह ट्रक से उतरा, तो टीम पहले से ही सादे कपड़ों में वहां मौजूद थी और जैसे ही वह होटल में पहुंचा, टीम ने उसे दबोच लिया।