ब्राह्मण महासंघ करौली के तत्वावधान में रविवार को जिले में जिला स्तरीय ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धार्मिक संतों और सामाजिक प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि के रूप में ध्रुवघटा आश्रम के महंत हरेंद्रानंद सरस्वती, ब्रह्मऋषि आश्रम के महंत भगवानदास महाराज, अतेवा धाम के संत मौनी बाबा और मंडरायल बिरखो धाम के महंत उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें:
अध्यक्ष टाक बोले- सरकार कामगारों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध, प्रशिक्षण के लिए 40 का चयन
ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष पं. योगेश शर्मा ने कहा कि यह आयोजन जिले के 14 संग्रहण केंद्रों से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयनित प्रतिभाओं के सम्मान के लिए किया गया। महासंघ के जिलामहामंत्री सत्यनारायण महेरा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि मंच से कुल 411 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने करौली में समाज हित में निःशुल्क पुस्तकालय की स्थापना और प्रदेश स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि महासंघ युवाओं के सशक्तिकरण और समाज के समग्र उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें:
ससुर ने मांगी रोटी, बहू ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
प्रदेश संगठन महामंत्री शांतनु पाराशर ने बताया कि संगठन का विस्तार दौसा, गंगापुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, जयपुर और धौलपुर जिलों में हो चुका है। शीघ्र ही शेष जिलों में भी विस्तार किया जाएगा। कार्यक्रम में सम्मानित मेधावी छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए और माता-पिता, गुरुजन व लक्ष्य के प्रति समर्पण को सफलता का आधार बताया। इस दौरान समाजसेवियों एवं भामाशाहों नरेश अरेहला, पिंटू सुरेश खैमरिया, जगदीश शास्त्री, एडवोकेट मनोरमा शर्मा, योगेश मुद्गल, सुनील सत्यनारायण शर्मा, शिवकुमार शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, कल्पेश कैम्पर, राजेश महेरा सहित कई अन्य को भी सम्मानित किया गया।