देवास के बांगर में स्थित अमलतास अस्पताल में बीते दिनों एक अज्ञात व्यक्ति अस्पताल के गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया था, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी। छात्र-छात्राओं ने इसे लेकर प्रदर्शन भी किया था। मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीमें बनाई गईं। चार टीमों और सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि बीते दिन अमलतास अस्पताल में अध्यनरत छात्रा के हॉस्टल रूम में एक अज्ञात व्यक्ति घुस गया था, जो चाकू की नोक पर छेड़छाड़ कर प्राणघातक हमला भी कर सकता था। छात्रा ने आरोपी से छूटकर अपनी जान बचाई। इस पर बीएनपी थाना पुलिस ने आरोपी पर धारा 109(1), 331(7) 74, 75(1) 75(2), 115(2), 351(3) बीएनएस की धारा में मामला दर्ज किया गया। तकनीकी साक्ष्य मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी की मदद से आरोपी संजय गिरफ्तार किया गया जहां प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह चोरी करने के नीयत से हॉस्टल में घुसा था, जहां छात्रा को सोता देख उसकी नीयत में खोट आ गया और उसने छात्रा को चाकू की नोक पर शारीरिक संबंध स्थापित करने की मांग रख कर छेड़छाड़ की और छात्र द्वारा जब भगाने का प्रयास किया तो उसे पर चाकू से हमला किया।
ये भी पढ़ें- अमर उजाला संवाद पहली बार मध्य प्रदेश में, 26 जून को भोपाल में जुटेंगी हस्तियां
आरोपी को ढूंढने में 250 से ज्यादा सीसीटीवी किए चेक
अमलतास अस्पताल में आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस ने करीब 250 से ज्यादा सीसीटीवी चेक किए। इस दौरान 42 संदिग्धों से पूछताछ भी की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह पूर्व में अमलतास अस्पताल गर्ल्स हॉस्टल निर्माण के समय मजदूरी का काम करता था, जिस कारण उसे हॉस्टल की भौगोलिक स्थिति और और मार्ग की जानकारी थी।
ये भी पढ़ें- 12वीं पास महिलाओं के लिए नौकरी का मौका! 19503 पदों पर भर्ती शुरू, जल्दी करें आवेदन
आरोपी ने अपनाया इस तरह वारदात का तरीका
एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि जब बीएनपी थाना पुलिस ने आरोपी संजय परमार उर्फ संजू परमार से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह 18 तारीख को करीब 1 बजे खेत की ओर से तालाब की पाल के पास से सीधे अंधेरे का लाभ उठाकर गर्ल्स हॉस्टल के प्रथम दल की छत पर पहुंचा। छत में ऊपरी तल पर संकरे मार्ग के रास्ते से आगे चलकर गर्ल्स हॉस्टल के रूम के कमरे को तोड़कर पीछे की और से बाथरूम के रास्ते कमरे में पहुंचा था।