Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Dewas News
›
Dewas News: After Indore Contaminated Water Incident, Administration Alert, Collector Inspects Water Supply
{"_id":"69592cfd801adc33bd0c984a","slug":"dewas-district-administration-on-alert-after-indore-accident-collector-municipal-commissioner-and-chairman-inspected-in-ward-44-45-tanks-and-supplies-were-inspected-and-dirt-was-found-near-open-taps-dewas-news-c-1-1-noi1389-3803756-2026-01-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dewas News: इंदौर में दूषित पानी हादसे के बाद प्रशासन सतर्क, जलदाय व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: इंदौर में दूषित पानी हादसे के बाद प्रशासन सतर्क, जलदाय व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: देवास ब्यूरो Updated Sun, 04 Jan 2026 12:21 PM IST
Link Copied
इंदौर में पीने के गंदे पानी की घटना के बाद अब नगर निगम सतर्क हो गया है। पिछले दिनों महापौर ने जल विभाग के अधिकारियों और वार्डों के सुपरवाइजरों के साथ बैठक कर जलप्रदाय की स्थिति की समीक्षा की थी। शनिवार को कलेक्टर, निगमायुक्त और सभापति ने शहर के नागदा और पालनगर क्षेत्रों का भ्रमण कर पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर नालियों के समीप नल कनेक्शन पाए गए, जिनमें टोटियां नहीं लगी थीं। अधिकारियों ने तत्काल टोटियां लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान पानी की जांच भी की गई।
इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों की घटना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शनिवार को कलेक्टर ऋतुराज सिंह, नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार और नगर निगम सभापति रवि जैन ने वार्ड क्रमांक 44 और 45 में पानी की टंकियों और सप्लाई लाइनों का निरीक्षण किया। इस दौरान पानी की हार्डनेस भी जांची गई। निरीक्षण के समय दोनों वार्डों के पार्षद भी उपस्थित रहे। कलेक्टर और निगम आयुक्त ने नागदा स्थित भगवान गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह भ्रमण किया गया है और नगर निगम की टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में एक खुली टोटी पाई गई, जिससे पानी में गंदगी मिल रही थी। इस पर निगम टीम को तत्काल टोटी लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि दूषित पानी की समस्या पर रोक लगाई जा सके। रहवासियों ने बताया कि गणेश मंदिर जाने वाले मार्ग पर नाली है, जिसका गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है। अधिकांश नल कनेक्शन नाली के समीप होने के कारण गंदा पानी उसमें मिल जाता है।
कलेक्टर ने बताया कि सभी टंकियों की साफ-सफाई एक दिन पहले से ही शुरू कर दी गई है। साथ ही सात दिनों के भीतर पानी की टेस्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनता को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी वार्डों की पानी की टंकियों की गहन सफाई, क्लोरीनेशन और नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। जहां-जहां पानी की सप्लाई में गंदा पानी जा रहा है, उन प्वाइंट्स को बंद किया जाएगा। सीवरेज में लीकेज की जांच और कहीं भी पानी में गंदगी की मिक्सिंग पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि यदि कहीं पीने के पानी में गंदगी मिले तो तुरंत नगर निगम को सूचना दें।
सभापति रवि जैन ने बताया कि वार्ड क्रमांक 44 और 45 में नाली और पानी की लाइन साथ-साथ चल रही थी। कुछ स्थानों पर लीकेज भी पाए गए। निरीक्षण के दौरान गणेश मंदिर पहुंच मार्ग पर नाली का पानी ऊपर आता हुआ मिला। पानी के सैंपल भी लिए गए हैं। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सभी वार्डों में सतत निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कई नल कनेक्शनों में टोटियां नहीं लगी थीं, जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।