Dewas News: सड़कों पर बेधड़क दौड़ रही हैं तेज रफ्तार निजी बसें, अमोना चौराहे पर वैन को मारी टक्कर, चालक घायल
शहर में अमोना चौराहे पर नशे में धुत बस चालक ने पीछे से वैन को टक्कर मार दी। हादसे ने न सिर्फ यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि प्रशासन और परिवहन विभाग की निगरानी पर भी गंभीर सवाल उठा दिए हैं।
विस्तार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमोना चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही ओम साईं राम बस ने पीछे से एक मारुति वैन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन सड़क पर तीन पलटी खा गई। हादसे में वैन चालक अनिल प्रजापति (निवासी अचलूखेड़ी) के पैर में गंभीर चोट आई, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है कि बस चालक कुंदन (निवासी देवास) नशे की हालत में था। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, हालांकि गनीमत रही कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। बाद में लोगों ने नशे में धुत बस चालक के खिलाफ औद्योगिक थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले बायपास पर जिस बस से एक महिला की मौत हुई थी, वह भी ओम साईं राम नाम की ही बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Ujjain: सिंहस्थ के पहले उज्जैन में ऐसा क्या होगा कि उमड़ेगा आस्थावानों का सैलाब? प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
शहर में कई निजी बसें लगातार तेज गति से दौड़ रही हैं। इन बसों पर न तो ट्रैफिक पुलिस का डर नजर आ रहा है और न ही आरटीओ विभाग का। तेज रफ्तार बसों के कारण दोपहिया वाहन चालक भय के साये में वाहन चलाने को मजबूर हैं।
प्रशासन द्वारा समय-समय पर बसों की ओवरस्पीड को लेकर कार्रवाई किए जाने के दावे किए जाते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। सवाल यह उठ रहा है कि क्या बसों पर की जा रही कार्रवाई वास्तव में प्रभावी है या फिर यह केवल कागजी खानापूर्ति और दिखावे तक ही सीमित है? शहरवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि तेज रफ्तार और नशे में वाहन चलाने वाले बस चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

बस ने मारी कार को टक्कर, घायल को उपचार के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल, रोड पर लगा जाम

बस ने मारी कार को टक्कर, घायल को उपचार के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल, रोड पर लगा जाम

कमेंट
कमेंट X