{"_id":"695a85aa2e1c05e9d201f038","slug":"congress-protested-after-the-accident-in-indore-they-rang-bells-outside-the-residences-of-mlas-and-mps-dewas-news-c-1-1-noi1389-3807325-2026-01-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Dewas News: इंदौर गंदा पानी कांड पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने विधायकों-सांसदों के घरों के बाहर बजाई घंटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dewas News: इंदौर गंदा पानी कांड पर सियासत गरमाई, कांग्रेस ने विधायकों-सांसदों के घरों के बाहर बजाई घंटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देवास Published by: देवास ब्यूरो Updated Mon, 05 Jan 2026 08:46 AM IST
Link Copied
इंदौर में गंदा पानी सप्लाई होने और लोगों की हुई मौत और करीब 2800 लोगों के बीमार होने के मामले को लेकर राजनीति गरमा गई है। इस गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर रविवार को कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर पार्टी कांग्रेस नेताओं ने देवास विधायक गायत्री राजे पवार, हाटपीपल्या विधायक मनोज चौधरी, सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के निवासों के बाहर घंटा बजाकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष जताया। सभी स्थानों पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि इंदौर में नगर निगम की लापरवाही के कारण लोगों को गंदा और दूषित पानी पीना पड़ा, जिससे जानलेवा स्थिति उत्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि आम जनता के जीवन के साथ गंभीर खिलवाड़ है। कांग्रेस ने इस घटना को मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उस टिप्पणी को केंद्र में रखा, जिसमें उन्होंने पत्रकार के सवाल के जवाब में घंटा शब्द का प्रयोग किया था। इसी टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने घंटी को प्रतीक बनाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यह पोस्टर सत्ता की संवेदनहीनता का प्रतीक है।
सांसद ने चाय नाश्ते के लिए कहा था
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी के कार्यालय पर विरोध करने पहुंचे कांग्रेसियों के लिए नाश्ते के साथ स्वागत की तैयारी समर्थकों ने की थी, लेकिन मौजूद पुलिसकर्मियों ने कांग्रेस नेताओं को अंदर प्रवेश नहीं दिया। सांसद समर्थकों ने बेरिकेट्स से बाहर आकर कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया, लेकिन कांग्रेसियों ने सांसद कार्यालय में नाश्ता स्वीकार नहीं किया। सांसद प्रतिनिधि महेश चौहान ने कहा कि सांसद विधि की बैठक के लिए दिल्ली गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मान है वह यहां आए उनका स्वागत है। हमें उन्होंने कहा था कि सभी कांग्रेसजनों का सम्मान करे उन्हें चाय और नाश्ता करवाना। प्रशासन का निजी दबाव था कि आंदोलन करने आ रहे लोगों को चाय नाश्ता कराएंगे तो कोई घटनाक्रम हुआ तो उसकी जवाबदारी हमारी बनती है। इसलिए हमने प्रशासन का सहयोग किया।
उनसे बड़ा कोई मंत्री नहीं हुआ
हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी के निवास पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों से मिलने उनके पिता नारायण चौधरी पहुंचे। गौरतलब है कि वे भी पूर्व में कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक मामला है यह सब होता रहता है। जहां भी जनसमस्या है उसको विधिवत उठाना चाहिए। जिस विभाग का मामला है वहां जाकर विरोध करना चाहिए ना कि विधायक और जनप्रतिनिध के निवास पर। उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय ने जो विकास इंदौर का किया है उनसे बड़ा कोई मंत्री नहीं हुआ।
इस अमृत में विष मिल रहा है
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि भागीरथ पुरा की घटना पूरे देश में बड़ी घटना है। इस मामले को लेकर एक पत्रकार ने सवाल किया तो उसका मंत्री जी ने घंटा कहते हुए तिरस्कार कर दिया। यह अमानवीय है, जबकि वह कई वर्षों से मंत्री है भाजपा के बड़े नेता है। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अमृत काल चल रहा है, लेकिन इस अमृत में विष मिल रहा है। पानी पीने के नाम पर जहर मिल रहा है, ये अमृत काल की अव्हेलना है। विजयवर्गीय खुद पार्टी से इस्तीफा दे ओर पीडि़तों के साथ न्याय करें। हमने विरोध प्रदर्शन कर भाजपा विधायकों और सांसद के घरों के बाहर घंटा बजाकर उन्हें जगाने का प्रयास किया है।
मंत्री जी को पार्टी बर्खास्त करें
कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम ने मंत्री विजयवर्गीय पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनका चरित्र महिलाओं का अपमान करना है। एक पत्रकार का उन्होंने गाली दी यह अशोभनीय है। इंदौर स्वच्छता में पहले नंबर पर है वहां गंदा पानी पीने से 16 मौतें हो गई। मंत्री जी को घमंड हो गया। उन्होंने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह सांकेतिक विरोध है, हमारी मांग है कि मंत्री जी को बर्खास्त करना चाहिए, अन्यथा 11 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर इंदौर में बड़ा आंदोलन करेंंगे। जिसमें प्रदेशभर के कांग्रेसजन एकत्रित होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।