हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिक को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए एक युवक पिछले काफी समय से उसका पीछा कर रहा था। युवक ने लड़की की सारी जानकारी निकाल राखी थी। एक दिन जब नाबालिक फिल्म देखने थिएटर में पहुंची तो वह भी अपने दोस्त के साथ फिल्म देखने पहुंच गया। वहां उसने नाबालिक का हाथ पकड़ लिया। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाई और अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। घटना की जानकारी हिंदूवादी संगठनों तक पहुंची तो कार्रवाई हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर प्रकरण दर्ज किया है। दोनों युवकों का जुलूस भी निकाला है। साथ ही कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।
पूरा मामला नागदा की राजीव कॉलोनी का है। यहां रहने वाले युवक रेहान और शाहिद मेवाती ने हायर सेकेंडरी स्कूल की एक नाबालिग छात्रा को प्रेमजाल में फंसाने की कोशिश की थी। बिरलाग्राम पुलिस के मुताबिक रेहान लगातार नाबालिक का पीछा करता था और उससे बात करने का दबाव बनाता था। पहले उसने जब नाबालिग सिनेमा घर में फिल्म देखने पहुंची तो रेहान और साथी शाहिद भी वहां पहुंच गया। यहां नाबालिग का हाथ पकड़ लिया और दोस्ती के बहाने से धीरे-धीरे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
ये भी पढ़ें-
शराब पी, खाना खाया और फिर मचाया उत्पात, पैसे मांगने पर होटल कर्मी को जमकर पीटा
नाबालिग को झांसे में लेकर मॉल पहुंचे थे शाहिद और रेहान
नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर शाहिद और रेहान उसे लेकर मॉल पहुंचे थे। इस घटना की जानकारी हिंदूवादी संगठनों तक पहुंची। यहां हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवकों पकड़कर पीट दिया और छात्रा को उसके घर भेज दिया। बताया जाता है कि घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों युवक एक सोफे पर बैठे हैं और कुछ लोग उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। युवकों के खिलाफ की गई शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 75, 78, 3 (5), लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के तहत धारा 7 व 8 में प्रकरण दर्ज किया है। दोनों युवकों का जुलूस भी निकाला है। साथ ही कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया है।
ये भी पढ़ें-
छिंदवाड़ा में फैला डिप्थीरिया, एक ही परिवार के चार बच्चे संक्रमित, दो की मौत; भोपाल भेजे गए सैंपल
जन्मदिन मनाने का वीडियो भी आया सामने
नाबालिग के जन्मदिन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रेहान युवक, नाबालिग लड़की के जन्मदिन पर उसके साथ केक काटता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान लड़का-लड़की दोनों गाने पर डांस भी कर रहे हैं। बताया जाता है कि इस पूरी घटना का वीडियो दोस्त शाहिद ने बनाया था।