सिरोही से उदयपुर के लिए बस सुविधा नहीं मिलने से नाराज परीक्षार्थियों ने रविवार को सिरोही बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही रेवदर में रोडवेज बस का मार्ग अवरुद्ध कर दिया। परीक्षार्थियों का कहना था कि उन्हें सोमवार को उदयपुर में आयोजित होने वाली फर्स्ट ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होना है, लेकिन उन्हें सिरोही से उदयपुर के लिए कोई परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई।
ये भी पढ़ें:
अध्यक्ष टाक बोले- सरकार कामगारों के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध, प्रशिक्षण के लिए 40 का चयन
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सांसद लुंबाराम चौधरी मौके पर पहुंचे और परीक्षार्थियों से संवाद कर समस्या की जानकारी ली। उन्होंने तुरंत रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक यशवंतराज सिंघानिया और तहसीलदार से बातचीत कर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। सांसद के हस्तक्षेप के बाद, रोडवेज प्रबंधन हरकत में आया और दो बसों की व्यवस्था कर परीक्षार्थियों को उदयपुर रवाना किया गया। इस दौरान सिरोही नगर मंडल अध्यक्ष चिराग रावल और नगर महामंत्री कैलाश मेघवाल भी उपस्थित रहे, उन्होंने व्यवस्था बहाल करवाने में सहयोग किया।
ये भी पढ़ें:
गहलोत ने गिनाईं प्रदेश की समस्याएं, कहा- मुख्यमंत्री को तय करनी होंगी जनहित की प्राथमिकताएं
सफाई व्यवस्था पर नाराजगी
बस स्टैंड पर गंदगी फैली होने पर सांसद लुंबाराम चौधरी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने मौके पर मौजूद रोडवेज उप प्रबंधक को जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।