Anta By-poll 2025: ईवीएम में बंद 15 प्रत्याशियों का भाग्य, 14 नवंबर को 20 राउंड में होगी मतगणना
Anta Assembly By-poll 2025: अंता उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा और अब 15 प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में सुरक्षित ईवीएम में बंद है। 14 नवंबर को 20 राउंड में मतगणना होगी। कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ा त्रिकोणीय मुकाबला है।
विस्तार
बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया। मतदान के बाद अब मतदाताओं के साथ पूरे प्रदेश को परिणामों का बेसब्री से इंतजार है। अंता उपचुनाव में इस बार कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीयों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है।
स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा, सीसीटीवी से निगरानी
जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में ईवीएम मशीनों को राजकीय पीजी महाविद्यालय में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। तोमर ने बुधवार को कॉलेज पहुंचकर सुरक्षा और मतगणना से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मतगणना कॉलेज के सेमिनार हॉल में की जाएगी और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- Politics: 'वसुंधरा सक्षम नेता, पता नहीं क्यों घर बैठा दिया'; गहलोत ने CM भजनलाल की स्थिति को लेकर जताई चिंता
20 राउंड में होगी मतगणना
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया 20 राउंड में पूरी की जाएगी। प्रत्येक राउंड में 14 टेबल लगाई गई हैं, जहां मतगणना अधिकारी और कर्मी नियमानुसार कार्य करेंगे। मतगणना के दौरान प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की उपस्थिति में हर राउंड के परिणाम घोषित किए जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे कॉलेज परिसर को अभेद्य घेरा बनाकर रखा गया है।
15 प्रत्याशियों का भविष्य आजमाया
अंता उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई है। कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है। अब 14 नवंबर को मतगणना के बाद यह तय होगा कि किस प्रत्याशी के सिर जीत का ताज सजेगा और अंता की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, भरतपुर सांसद संजना जाटव और रेहाना रियाज चिश्ती बनीं राष्ट्रीय सचिव
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.