{"_id":"694703816039037fab0e71ff","slug":"accused-arrested-for-stealing-motorcycle-ambala-news-c-244-1-pnp1012-149169-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: मोटर साइकिल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: मोटर साइकिल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पानीपत। थाना सदर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी सोनू निवासी गाजियाबाद यूपी को शुक्रवार शाम रिफाइनरी गोल चक्कर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थाना सदर प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि सितंबर 31 जनवरी को ददलाना में एक मकान के बाहर मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। दिल्ली के रहने वाले गुलशन ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस टीम मामले की जांच कर रही थी। सितंबर माह में गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन बाद आरोपी सोनू जेल से बेल पर आने के बाद फरार हो गया था। इसके बाद से ही सदर थाना पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी थी। शुक्रवार को जैसे ही आरोपी पानीपत में रिफाइनरी गोलचक्कर पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
Trending Videos
थाना सदर प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि सितंबर 31 जनवरी को ददलाना में एक मकान के बाहर मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। दिल्ली के रहने वाले गुलशन ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस टीम मामले की जांच कर रही थी। सितंबर माह में गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कुछ दिन बाद आरोपी सोनू जेल से बेल पर आने के बाद फरार हो गया था। इसके बाद से ही सदर थाना पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी थी। शुक्रवार को जैसे ही आरोपी पानीपत में रिफाइनरी गोलचक्कर पर पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देता है। शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन