{"_id":"694700848775d27c6a0eeee8","slug":"aditya-of-ambala-won-the-gold-medal-in-taekwondo-championship-ambala-news-c-36-1-sknl1017-155008-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंबाला के आदित्य ने झटका स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: ताइक्वांडो चैंपियनशिप में अंबाला के आदित्य ने झटका स्वर्ण पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Sun, 21 Dec 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
अंबाला कैंट के बैडमिंटन हॉल में 16वीं हरियाणा कप ताइक्वांडो चैंपियनशिन की शुरूआत करते हुए एसोस
विज्ञापन
अंबाला। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से 16वीं हरियाणा कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप-2025 के तहत कैंट के मुकेश आनंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मुकाबले हुए। शनिवार को सब जूनियर व कैडेट्स लड़के व लड़कियों के अलग-अलग आयुवर्ग के बीच मुकाबले हुए। कैडेट लड़कों के 37 किलोग्राम भार में रेवाड़ी के आयुष ने स्वर्ण, पानीपत के आर्यन कुमार ने रजत व अंबाला के युगल राणा व रेवाड़ी के गणेश ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक हासिल किया। अंडर 45 किलोग्राम भार में अंबाला के आदित्य ने स्वर्ण, अंबाला के कार्तिक ने रजत व महेंद्रगढ़ के तनुज व रोहतक के जतिन ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक हासिल किया।
वहीं अंडर-29 किलोग्राम भार में सोनीपत के अभय ने स्वर्ण पदक, रेवाड़ी के भाविक ने रजत व अंबाला के आरुष व कुरुक्षेत्र के राघव ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-32 किलोग्राम भार में लड़कों में गुरुग्राम के अथर्व ने स्वर्ण पदक, हिसार के रक्षित ने रजत पदक व अंबाला के सत्य व कुरुक्षेत्र के रेयांश सैनी ने कांस्य पदक हासिल किया।
प्रदेशभर के 350 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
इस चैंपियनशिप में प्रदेशभर से 350 खिलाड़ियों ने भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुबह 9 बजे से शुरू हुए मुकाबले रात्रि तक चले। इस चैंपियनशिप की शुरूआत हरियाणा स्टेट ताइक्वांडो के समस्त पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस मौके पर अंबाला जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल कैथ शामिल रहे। अंबाला जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव भवजोत सिंह गिल ने बताया कि रविवार को भी इस चैंपियनशिप के तहत सीनियर श्रेणी के मुकाबले होंगे।
Trending Videos
वहीं अंडर-29 किलोग्राम भार में सोनीपत के अभय ने स्वर्ण पदक, रेवाड़ी के भाविक ने रजत व अंबाला के आरुष व कुरुक्षेत्र के राघव ने कांस्य पदक हासिल किया। अंडर-32 किलोग्राम भार में लड़कों में गुरुग्राम के अथर्व ने स्वर्ण पदक, हिसार के रक्षित ने रजत पदक व अंबाला के सत्य व कुरुक्षेत्र के रेयांश सैनी ने कांस्य पदक हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेशभर के 350 खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
इस चैंपियनशिप में प्रदेशभर से 350 खिलाड़ियों ने भाग लेकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुबह 9 बजे से शुरू हुए मुकाबले रात्रि तक चले। इस चैंपियनशिप की शुरूआत हरियाणा स्टेट ताइक्वांडो के समस्त पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस मौके पर अंबाला जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल कैथ शामिल रहे। अंबाला जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव भवजोत सिंह गिल ने बताया कि रविवार को भी इस चैंपियनशिप के तहत सीनियर श्रेणी के मुकाबले होंगे।

अंबाला कैंट के बैडमिंटन हॉल में 16वीं हरियाणा कप ताइक्वांडो चैंपियनशिन की शुरूआत करते हुए एसोस

अंबाला कैंट के बैडमिंटन हॉल में 16वीं हरियाणा कप ताइक्वांडो चैंपियनशिन की शुरूआत करते हुए एसोस