सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Ambala Election: Over 100 Voters in Mulana Dhakola Village Have Same Photo Woman Identified as Charanjit Kaur

वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों की पड़ताल: मुलाना के ढकौला में 100 से अधिक वोटरों का फोटो चरणजीत का, गुरसल का नहीं

अमर उजाला नेटवर्क, अंबाला Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 06 Nov 2025 03:40 PM IST
सार

मुलाना के ढकौला में 100 से अधिक वोटरों का फोटो चरणजीत कौर का है। गुरसल का नहीं है। वोटर लिस्ट में फोटो ठीक करने के लिए कई बार चरणजीत का परिवार व सरपंच प्रयास कर चुके हैं।

विज्ञापन
Ambala Election: Over 100 Voters in Mulana Dhakola Village Have Same Photo Woman Identified as Charanjit Kaur
मतदाताओं की सूची में गड़बड़ी का दावा - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राहुल गांधी ने अंबाला के मुलाना विधानसभा क्षेत्र के गांव ढकोला के मतदाताओं की सूची में भी गड़बड़ी का दावा किया। कहा कि इसमें गुरसल नाम की महिला के फोटो को गांव के 100 से अधिक वोटरों पर दर्शाया गया है। ढकोला में पड़ताल के दौरान हकीकत कुछ और ही निकली।
Trending Videos


दरअसल, जिस महिला के फोटो को गुरसल बताकर दावा किया जा रहा है वह चरणजीत कौर हैं। चरणजीत कौर का फोटो 100 से अधिक मतदाताओं के नाम के आगे वोटर लिस्ट में लगा है। विधानसभा चुनाव में चरणजीत कौर ने अपना वोट भी दिया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि अधिकारियों से कई बार वोटर लिस्ट में संशोधन की मांग की लेकिन किसी ने संशोधन तक नहीं किया। इस बारे में चरणजीत कौर ने बताया कि वह 96 नंबर मकान में रहती हैं। कुछ समय से पास के ही गांव धुराला में घर बनवा लिया है।

दो साल पहले बेटे हैप्पी ने सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था। उसी दौरान हमें पता चला कि मेरा फोटो तो किसी गुरसल नाम की महिला के नाम के आगे लगा है। जब गांव की पूरी मतदाता सूची देखी तो 100 से अधिक लोगों के नाम के आगे मेरा फोटो था। 
 

परिजनों ने निर्वाचन विभाग के अधिकारियों से संशोधन के लिए कहा था लेकिन आज तक संशोधन नहीं हुआ। अब जो लोग वोट डालते हैं उनके नाम और दूसरी आईडी को देखकर पीठासीन अधिकारी अन्य ग्रामीणों से वोट डलवाते हैं।
 

ढकोला निवासी पूर्व भाजपा नेता प्रवीन शर्मा ने बताया कि उन्होंने बीडीपीओ के कार्यालय पर मतदाता सूची की विसंगतियों को लेकर धरना दिया था मगर कुछ नहीं हुआ। अगर सत्यापन कराया जाए तो ढकोला में कई फर्जी वोट निकलेंगे। ढकोली की मौजूदा सरपंच सोनिया देवी ने कहा कि मतदाता सूची में अशुद्धियां हैं। जिस फोटो को दिखाया जा रहा है वह गुरसल का नहीं बल्कि चरणजीत कौर का है। हमने कई बार वोटर लिस्ट से कमियों को दूर करने की काेशिश की मगर नहीं हुई। मगर यहां पर फर्जी या बाहर के वोट पड़ने के आरोप निराधार हैं।
 

गुरसल निकलीं राजस्थान की, शादी के बाद बेटी का नहीं कटा वोट
ढकोला में राजस्थान के घुमंतू जनजाति के चार परिवार रहते हैं। उन्हीं में से एक परिवार में बुजुर्ग महिला गुरसल रहती है। उन्होंने बताया कि ढकोला में उनका परिवार 30 साल पहले आया था। उनका वोटर कार्ड भी बना हुआ है। वहीं इसी मतदाता सूची में सीमा नाम की महिला भी है जो गुरसल की बेटी है। गुरसल ने बताया कि बेटी सीमा की शादी तो 15 साल पहले मुस्तफाबाद में कर दी थी। गांव के मतदाताओं की सूची में नाम तो बेटी है मगर गुरसल व उनके परिवार ने दावा किया कि वह वोट यमुनानगर में ही डालती है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed