सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Ambala police station car blast case Pakistani criminal releases video on Instagram

अंबाला थाने में खड़ी कार में धमाके का मामला: पाकिस्तान के बदमाश की इंस्टाग्राम पर वीडियो की जारी, शहजाद बोला..

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा) Published by: नवीन दलाल Updated Tue, 13 Jan 2026 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार

शहजाद भट्टी ने 40 सेकेंड की वीडियो में बलदेव नगर थाने में हुए धमाके की वीडियो भी सांझा की है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कार में हुए धमाके से थाना गूंज उठा था। वीडियो में खालिस्तानियों द्वारा धमाके के जिम्मेदारी लेते हुए की पोस्ट भी डाली गई है।

Ambala police station car blast case Pakistani criminal releases video on Instagram
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अंबाला सिटी के बलदेव नगर थाने में मारुति कार को खड़ा कर धमाका करने के मामले में पाकिस्तानी बदमाश शहजाद भट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल की है। इस वीडियो में शहजाद भट्टी ने कहा है कि उसे हरियाणा की पुलिस जबरदस्ती इस मामले में फंसा रही है। पकड़े गए दो आरोपियों से जबरन उसका नाम उगलवाया जा रहा है। इस वीडियो में खालिस्तानियों द्वारा डाली गई कुछ पोस्ट भी दिखाई गई है जिसमें वह बलदेव नगर थाने में हुए धमाके की जिम्मेदारी ले रहे हैं। यह हमला खालीस्तानियों द्वारा करवाया गया है न कि उसके द्वारा। 

Trending Videos


बलदेव नगर थाने में धमाके का भी वीडियो किया वायरल 
शहजाद भट्टी ने 40 सेकेंड की वीडियो में बलदेव नगर थाने में हुए धमाके की वीडियो भी सांझा की है। इसमें दिखाई दे रहा है कि कार में हुए धमाके से थाना गूंज उठा था। वीडियो में खालिस्तानियों द्वारा धमाके के जिम्मेदारी लेते हुए की पोस्ट भी डाली गई है। हालांकि वीडियो में एक पोस्ट डाली है जिसमें खालिस्तानी बलदेव नगर थाने में हुए धमाके में चार पुलिस कर्मी के मारे जाने व कई घायल होने की बात बोल रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन




वीडियो में यह बोल रहा शहजाद
मैं शहजाद भट्टी, मेरा मैसेज इंडिया के दारिया व मीडिया वास्ते है। 10 तारिख पहला महीना 2026। हरियाणा के बीच अंबाला सिटी है औरबलदेव नगर थाना है। धमाके के विच दो बंदिया के गिरफ्तार किया जांदा है। मारपीट कर उसदे विच मेरा नाम निकलवान दी कोशिश किती जांदी है। एफआईआर दे मेरा नाम डालन दी कौशिश किती जांदी है।

यह थाना मामला 
अंबाला के बलदेव नगर थाने में 10 जनवरी को एक व्यक्ति ने मारुति 800 कार नंबर डीएल 3CAZ6681 खड़ी करके उसमें आग लगा दी थी। इसकी वीडियो बनाकर कई जगह भेज दी थी। यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई थी, वहीं मौके पर एसपी अंबाला अजीत सिंह शेखावत एसपी उत्तम और एसटीएफ अंबाला डीएसपी अमन कुमार फॉरेंसिक की टीम एवं बम स्क्वायड टीम के साथ-साथ सीआईडी की टीम और सीआईडी की टीम मौके पर पहुंची थी इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी उत्तम ने बताया कि बलदेव नगर थाना में एक व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर आता है और वहां पर खड़ी करके चला जाता है फिर से वापस आता है और गाड़ी की वीडियो बनाता है व आग लगाकर चला जाता है।

वीडियो में यह बोल रहा पाकिस्तानी बदमाश शहजाद भट्ठी

मैं शहजाद भट्टी, मेरा एक मैसेज इंडिया के दारिया व मीडिया वास्ते कि 10 तारिख पहला महीना 2026। हरियाणा के बीच अंबाला सिटी है और बलदेव नगर पुलिस स्टेशन है। धमाके के विच दो बंदिया नू गिरफ्तार किया जांदा है। मारपीट कर उसदे विच जबरदस्ती करवाके मेरा नाम उनके मुंह से निकलवाने की कोशिश की जा रही है और एफआईआर दे विच मेरा नाम डालन दी कोशिश किती जा रही है।

इस धमाके के नाल मेरा लेना नहीं हेगा और कुछ पोस्टां दिखा रेहा जेहड़ी सोशल मीडिया तो मैनू मिली है। एह जिन्हा ने धमाका करवाया है ओन्हा ने जिम्मेदारी भी लही है व कबूल वी कित्ता है, पूरे प्रूफ भी देते ने। अंबाला व हरियाणा पुलिस ने वैसे तां पूरा मामला ही दबा दित्ता है कि ऐसा कोई धमाका नहीं हुआ। अगर कोई धमाका नहीं हुआ तो मेरा नाम क्यूं ले रहे हैं व ज्यादा से ज्यादा उसका नाम एफआईआर विच डलवा रहे ने। वीडियो मैनू सोशल मीडिया ते मिल गई है। असली मुलजिम को पकड़ो, मैं जो करांगा ते कबूल करांगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed