{"_id":"686cdb6871dfc3a296064d34","slug":"anil-vij-s-big-action-letter-to-cm-flying-to-investigate-the-looting-of-cei-and-mvi-posts-taunted-lalu-prasad-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"अनिल विज का बड़ा एक्शन: CEI व MVI पदों पर लूटपाट की जांच के लिए सीएम फ्लाइंग को पत्र; लालू प्रसाद पर कसा तंज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अनिल विज का बड़ा एक्शन: CEI व MVI पदों पर लूटपाट की जांच के लिए सीएम फ्लाइंग को पत्र; लालू प्रसाद पर कसा तंज
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 08 Jul 2025 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुझे रोजाना सिफारिशें मिल रही हैं कि फलां व्यक्ति को एमवीआई या सीईआई के पद पर लगाया जाए। जांच करने पर पता चला कि इन दोनों पदों पर बड़े पैमाने पर लूटपाट हो रही है। इसलिए, मैंने सीएम फ्लाइंग को पत्र लिखा है।

अनिल विज, ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने ऊर्जा विभाग में चीफ इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर (सीईआई) और परिवहन विभाग में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) के पदों पर हो रही कथित लूटपाट की जांच के लिए मुख्यमंत्री फ्लाइंग दस्ते को पत्र लिखा है। पत्रकारों से बातचीत में विज ने बताया कि जब से उन्हें ऊर्जा और परिवहन विभागों का प्रभार मिला है, तब से उनके पास इन पदों पर स्थानांतरण के लिए सिफारिशों का तांता लगा हुआ है।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने कहा कि मुझे रोजाना सिफारिशें मिल रही हैं कि फलां व्यक्ति को एमवीआई या सीईआई के पद पर लगाया जाए। जांच करने पर पता चला कि इन दोनों पदों पर बड़े पैमाने पर लूटपाट हो रही है। इसलिए, मैंने सीएम फ्लाइंग को पत्र लिखकर इन पदों पर छापेमारी करने और गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं। विज ने साफ किया कि भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लालू प्रसाद पर विज का तंज
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के उस बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह "दोनों गुजराती" मिलकर बिहारियों के वोट का अधिकार छीन रहे हैं और उन्हें संविधान व लोकतंत्र से नफरत है, अनिल विज ने तीखा पलटवार किया। विज ने हास्य अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि पता नहीं लालू के दिमाग से क्षेत्रवाद कब जाएगा? क्या बिहार आपका खानदानी हो गया है? संविधान का अनुच्छेद 19 हर नागरिक को समानता का अधिकार देता है, जिसमें कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रदेश में चुनाव लड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि लालू अब डर के मारे ऐसी बातें कर रहे हैं, क्योंकि "हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से लालू घबरा गए हैं। सुरजेवाला को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें चारों तरफ काला ही काला नजर आता है कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के आरोपों का जवाब देते हुए, जिन्होंने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और किसानों का बंटाधार करने का इल्जाम लगाया, अनिल विज ने पलटवार किया। विज ने कहा, "सुरजेवाला को चारों तरफ काला ही काला और अंधेरा नजर आता है।
हमारी सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली दे रही है। खाद की कमी को पूरा करने के लिए हरियाणा के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और जरूरत से ज्यादा खाद की व्यवस्था की।" विज ने दावा किया कि भाजपा सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है, जबकि विपक्ष केवल बेबुनियाद आरोप लगा रहा है।इस प्रकरण का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अनिल विज पत्रकारों के सवालों का जवाब देते और अपनी बात बेबाकी से रखते नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि सीएम फ्लाइंग की जांच में क्या खुलासे होते हैं और सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।