{"_id":"68ef8ffea7d5443bc807c9d8","slug":"anil-vij-slams-congress-in-ambala-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर बोला हमला, आरएसएस को लेकर दिया बयान, कहा- डरती है कांग्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: मंत्री अनिल विज ने विपक्ष पर बोला हमला, आरएसएस को लेकर दिया बयान, कहा- डरती है कांग्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 15 Oct 2025 05:44 PM IST
विज्ञापन
सार
मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कांग्रेस आरएसएस से डरती है। उन्होंने कहा कि जो लोग आरएसएस पर टिप्पणी करते हैं, वे उसी तरह हैं जैसे कुछ पक्षी जो रोशनी से डरकर अंधेरे में रहना पसंद करते हैं।

अनिल विज, कैबिनेट मंत्री
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
जैसे पक्षी को अंधेरे से डर लगता है, वैसे ही कांग्रेस को आरएसएस से डर लगता है, क्योंकि आरएसएस धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करने की उनकी नीति को समाप्त करती है। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोलते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता की सुरक्षा, पारदर्शिता और विकास के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और विपक्ष के झूठे आरोपों से विचलित नहीं होगी।

Trending Videos
विज बुधवार को मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने कहा कि आरएसएस देशभक्ति, अनुशासन और निस्वार्थ सेवा की प्रेरणा देती है, जबकि कांग्रेस जैसी पार्टियां समाज को धर्म और जातियों में बांटकर राजनीति करती हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग आरएसएस पर टिप्पणी करते हैं, वे उसी तरह हैं जैसे कुछ पक्षी जो रोशनी से डरकर अंधेरे में रहना पसंद करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा हरियाणा में नशा माफियाओं के बढ़ते जाल को लेकर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए विज ने कहा कि नशे के खिलाफ जितनी सख्त कार्रवाई मौजूदा भाजपा सरकार कर रही है, उतनी पहले किसी सरकार ने नहीं की।
कांग्रेस नेताओं को देश की चुनावी प्रणाली की समझ नहीं
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव द्वारा बीजेपी पर वोट चोरी अभियान रोकने के लिए पुलिस के दुरुपयोग के लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को देश की चुनावी प्रणाली की समझ नहीं है। भारत में वोट बनाने या काटने का कार्य केवल चुनाव आयोग करता है, उसमें पुलिस की कोई भूमिका नहीं होती।