{"_id":"68c9d700bfb7d618de0d3b45","slug":"assessment-of-the-efficiency-of-6368-children-in-nipun-haryana-mission-ambala-news-c-36-1-amb1003-149779-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: निपुण हरियाणा मिशन में 6368 बच्चों की दक्षता का आकलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: निपुण हरियाणा मिशन में 6368 बच्चों की दक्षता का आकलन
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। निपुण हरियाणा मिशन के तहत जिला के सभी 478 प्राथमिक विद्यालयों में दूसरी व तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चों का गणित और हिंदी विषयों के लिए आकलन किया गया। यह दो दिवसीय आकलन बच्चों की दक्षताओं को जांचने के लिए किया गया।
इस आकलन के लिए 950 पीजीटी और टीजीटी की ड्यूटी लगाई गई थी। इन अध्यापकों ने उन्हें आबंटित विद्यालयों में 15 और 16 सितंबर को पहुंचकर कक्षा 2 व 3 में उपस्थित सभी बच्चों का एक-एक करके मोबाइल एप पर हिंदी और गणित विषयों में उनकी दक्षताओं को जांचने के लिए आकलन का कार्य किया।
इस दौरान इन अध्यापकों ने कुल 6378 बच्चों का आकलन किया। आकलन के इस कार्य का जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों की ओर से बाकायदा पर्यवेक्षण भी किया गया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने जिला अंबाला में प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे आकलन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस आकलन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की भाषा और गणना की दक्षताओं की जांच एवं सीखने के स्तर का आकलन करना है।
इस आकलन से हमें यह ज्ञात हो पाएगा कि अब तक हमारे कितने बच्चे निपुण लक्ष्यों को प्राप्त कर चुके हैं और जो बच्चे अभी तक निपुण दक्षताएं हासिल नहीं कर पाए हैं, उन्हें 31 मार्च 2026 तक निपुण बनाने के लिए शिक्षकों और मेंटर्स के साथ मिलकर योजना बनाई जाएगी।
इस दौरान डीईईओ सुधीर कालड़ा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर-एक, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर-7, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेंट्रल जेल और राजकीय प्राथमिक पाठशाला मॉडल टाउन का निरीक्षण किया।

Trending Videos
अंबाला सिटी। निपुण हरियाणा मिशन के तहत जिला के सभी 478 प्राथमिक विद्यालयों में दूसरी व तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले सभी बच्चों का गणित और हिंदी विषयों के लिए आकलन किया गया। यह दो दिवसीय आकलन बच्चों की दक्षताओं को जांचने के लिए किया गया।
इस आकलन के लिए 950 पीजीटी और टीजीटी की ड्यूटी लगाई गई थी। इन अध्यापकों ने उन्हें आबंटित विद्यालयों में 15 और 16 सितंबर को पहुंचकर कक्षा 2 व 3 में उपस्थित सभी बच्चों का एक-एक करके मोबाइल एप पर हिंदी और गणित विषयों में उनकी दक्षताओं को जांचने के लिए आकलन का कार्य किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान इन अध्यापकों ने कुल 6378 बच्चों का आकलन किया। आकलन के इस कार्य का जिला एवं खंड स्तरीय अधिकारियों की ओर से बाकायदा पर्यवेक्षण भी किया गया।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालड़ा ने जिला अंबाला में प्राथमिक विद्यालयों में चल रहे आकलन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस आकलन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की भाषा और गणना की दक्षताओं की जांच एवं सीखने के स्तर का आकलन करना है।
इस आकलन से हमें यह ज्ञात हो पाएगा कि अब तक हमारे कितने बच्चे निपुण लक्ष्यों को प्राप्त कर चुके हैं और जो बच्चे अभी तक निपुण दक्षताएं हासिल नहीं कर पाए हैं, उन्हें 31 मार्च 2026 तक निपुण बनाने के लिए शिक्षकों और मेंटर्स के साथ मिलकर योजना बनाई जाएगी।
इस दौरान डीईईओ सुधीर कालड़ा ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर-एक, राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंबर-7, राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेंट्रल जेल और राजकीय प्राथमिक पाठशाला मॉडल टाउन का निरीक्षण किया।