{"_id":"6935dbca5fe1232a8409e218","slug":"automatic-machines-will-be-installed-at-railway-stations-on-the-lines-of-airports-ambala-news-c-36-1-amb1001-154290-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी ऑटोमेटिक मशीनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर लगेंगी ऑटोमेटिक मशीनें
विज्ञापन
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर लगने वाली मशीन। सोशल मीडिया
विज्ञापन
अंबाला। एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर ऑटोमेटिक मशीनें लगेंगी। इन मशीनों में सिक्का डालते ही पेय व खाद्य पदार्थ मिलेंगी। अंबाला रेल मंडल ने प्राथमिक चरण में इस सुविधा की शुरुआत अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से आरंभ करने की योजना बनाई है। इस सुविधा के सफल होने के बाद इस मंडल के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा।
वेटिंग रूम में लगेंगी मशीनें
कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय में चार वेटिंग रूम बने हुए हैं। इनमें प्लेटफार्म एक पर महिला और पुरुष के लिए एक अलग-अलग वेटिंग रूम है। इसके अलावा प्लेटफार्म एक पर ही अनारक्षित टिकट घर के पीछे संयुक्त एसी वेटिंग रूम है। इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी का वेटिंग रूम भी लोको लॉबी के पास बना हुआ है, लेकिन किसी भी वेटिंग रूम में खाने-पीने की सुविधा नहीं है। अगर किसी यात्री को सामान लेना है तो उसे प्लेटफार्म पर स्थित स्टाॅल या भोजनालय पर जाना पड़ेगा।
तैयारी में जुटा वाणिज्य विभाग
कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए अंबाला रेल मंडल का वाणिज्य विभाग कार्रवाई में जुट गया है। स्टेशन पर तैनात वाणिज्यिक प्रबंधन निरीक्षक (सीएमआई) ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जल्द ही पूरी योजना का प्रारूप तैयार करके मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा ऑटोमेटिक खाद्य व पेय पदार्थों से जुड़ी मशीनों की सप्लाई देने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से भी मंत्रणा की जाएगी और यह कार्य निविदा जारी करके शुरू किया जाएगा।
ट्रेनों और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी
रेलवे से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पिछले एक वर्ष में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाली ट्रेनों के संचालन में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां 150 के करीब ट्रेनों का संचालन होता था, वहीं अब इनकी संख्या 175 के करीब पहुंच चुकी है। एक वर्ष में ही छह वंदे भारत सहित अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ हुआ है, ऐसे में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है। जहां पहले रोजाना 20 से 25 हजार यात्री यात्रा करते थे, वहीं अब इनकी संख्या 35 हजार यात्री तक पहुंच चुकी है।
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है ताकि यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके। इसी कड़ी में अब एयरपोर्ट की तर्ज पर ऑटोमेटिक मशीनें लगाने की योजना है ताकि सिक्का डालकर यात्री मशीन से खाद्य और पेय पदार्थ प्राप्त कर सकें। यह सुविधा सिर्फ वेटिंग रूम में शुरू की जाएगी।
- एनके झा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।
Trending Videos
वेटिंग रूम में लगेंगी मशीनें
कैंट रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय में चार वेटिंग रूम बने हुए हैं। इनमें प्लेटफार्म एक पर महिला और पुरुष के लिए एक अलग-अलग वेटिंग रूम है। इसके अलावा प्लेटफार्म एक पर ही अनारक्षित टिकट घर के पीछे संयुक्त एसी वेटिंग रूम है। इसी प्रकार द्वितीय श्रेणी का वेटिंग रूम भी लोको लॉबी के पास बना हुआ है, लेकिन किसी भी वेटिंग रूम में खाने-पीने की सुविधा नहीं है। अगर किसी यात्री को सामान लेना है तो उसे प्लेटफार्म पर स्थित स्टाॅल या भोजनालय पर जाना पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तैयारी में जुटा वाणिज्य विभाग
कैंट रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए अंबाला रेल मंडल का वाणिज्य विभाग कार्रवाई में जुट गया है। स्टेशन पर तैनात वाणिज्यिक प्रबंधन निरीक्षक (सीएमआई) ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जल्द ही पूरी योजना का प्रारूप तैयार करके मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा ऑटोमेटिक खाद्य व पेय पदार्थों से जुड़ी मशीनों की सप्लाई देने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों से भी मंत्रणा की जाएगी और यह कार्य निविदा जारी करके शुरू किया जाएगा।
ट्रेनों और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी
रेलवे से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर पिछले एक वर्ष में अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाली ट्रेनों के संचालन में भी बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां 150 के करीब ट्रेनों का संचालन होता था, वहीं अब इनकी संख्या 175 के करीब पहुंच चुकी है। एक वर्ष में ही छह वंदे भारत सहित अन्य मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ हुआ है, ऐसे में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हुई है। जहां पहले रोजाना 20 से 25 हजार यात्री यात्रा करते थे, वहीं अब इनकी संख्या 35 हजार यात्री तक पहुंच चुकी है।
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर लगातार यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है ताकि यात्रियों की परेशानी को कम किया जा सके। इसी कड़ी में अब एयरपोर्ट की तर्ज पर ऑटोमेटिक मशीनें लगाने की योजना है ताकि सिक्का डालकर यात्री मशीन से खाद्य और पेय पदार्थ प्राप्त कर सकें। यह सुविधा सिर्फ वेटिंग रूम में शुरू की जाएगी।
- एनके झा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला मंडल।