{"_id":"6903c98b290602bcf405f310","slug":"dead-body-of-young-man-found-near-tangri-river-ambala-news-c-36-1-sknl1017-152148-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: टांगरी नदी के पास मिला युवक का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ambala News: टांगरी नदी के पास मिला युवक का शव
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                अंबाला। बब्याल के टंकी वाला मोहल्ला निवासी रोहित (35) की वीरवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव कैंट के टांगरी नदी स्थित विश्वकर्मा नगर में सरकंडों के बीच वीरवार सुबह 9 बजे मिला। शव सरकंड़ों के बीच कीचड़ में था। शव की पता लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें शव के पास से कुछ दवाइयां मिली थी। हालांकि पुलिस ने इन दवाओं को दर्द की दवाइयां बताया। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
कैंट के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि मौत के असल कारणों का पता फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही होगा। परिजनों के बयान पर इत्तेफाकन मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस ने नशे की डोज से युवक की मौत को नकारा। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि रोहित नशे का सेवन करता था। एंबुलेंस न मिलने पर शव को टाटा मैजिक के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया था।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
बिक रहा नशीला पदार्थ : पुलिस ने जब शव की शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ की तो अधिकतर ने इलाके में नशा बिकने की बात कहीं। उन्होंने नशे पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि युवक नशे करने के लिए नदी के बीच सरकंडों के बीच बैठ जाते हैं। हालांकि पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उन्हें जानकारी दें। सरेआम नशा बिकने के विरोध में इलाकावासी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं व सीएमओ विंडो पर भी शिकायत दे चुके हैं। पुलिस कई बार नशा तस्कर को काबू भी कर चुकी है। बब्याल में चारा काटने का काम करता था रोहित : महेश नगर थाना पुलिस ने बताया कि रोहित दो भाई है व दोनों ही अविवाहित है। पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। घर में मां है। रोहित बब्याल में ही चारा काटने का काम किया करता था। वीरवार सुबह जब स्थानीय लोग नदी में गए तो उन्हें सरकंडों के बीच शव दिखाई दिया था। सरकंडों तक जाने के रास्ते पर कीचड़ होने के कारण पुलिस व डायल-112 की टीम के मुलाजिमों को परेशानी आई।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
कैंट के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। महेश नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार का कहना है कि मौत के असल कारणों का पता फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर की रिपोर्ट के बाद ही होगा। परिजनों के बयान पर इत्तेफाकन मौत की कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस ने नशे की डोज से युवक की मौत को नकारा। अस्पताल में परिजनों ने बताया कि रोहित नशे का सेवन करता था। एंबुलेंस न मिलने पर शव को टाटा मैजिक के जरिये अस्पताल पहुंचाया गया था।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            बिक रहा नशीला पदार्थ : पुलिस ने जब शव की शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ की तो अधिकतर ने इलाके में नशा बिकने की बात कहीं। उन्होंने नशे पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि युवक नशे करने के लिए नदी के बीच सरकंडों के बीच बैठ जाते हैं। हालांकि पुलिस की तरफ से कहा गया है कि उन्हें जानकारी दें। सरेआम नशा बिकने के विरोध में इलाकावासी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं व सीएमओ विंडो पर भी शिकायत दे चुके हैं। पुलिस कई बार नशा तस्कर को काबू भी कर चुकी है। बब्याल में चारा काटने का काम करता था रोहित : महेश नगर थाना पुलिस ने बताया कि रोहित दो भाई है व दोनों ही अविवाहित है। पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। घर में मां है। रोहित बब्याल में ही चारा काटने का काम किया करता था। वीरवार सुबह जब स्थानीय लोग नदी में गए तो उन्हें सरकंडों के बीच शव दिखाई दिया था। सरकंडों तक जाने के रास्ते पर कीचड़ होने के कारण पुलिस व डायल-112 की टीम के मुलाजिमों को परेशानी आई।
