{"_id":"6903ccc8c25e8a17e70a0634","slug":"kapal-mochan-mela-two-check-posts-will-be-set-up-near-harnouli-and-sadhaura-checking-will-be-done-by-roadways-employees-ambala-news-c-36-1-sknl1003-152135-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"कपाल मोचन मेला : हरनौली और साढौरा के पास बनेंगी दो चेक पोस्ट, चेकिंग करेगे रोडवेज कर्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    कपाल मोचन मेला : हरनौली और साढौरा के पास बनेंगी दो चेक पोस्ट, चेकिंग करेगे रोडवेज कर्मचारी
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:08 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        अंबाला छावनी स्थित सामान्य बस स्टैंड। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                अंबाला। एक दिन बाद कपाल मोचन का मेला शुरू हो रहा है। इस मेले के लिए रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है, इसके लिए मुख्यालय स्तर से आदेश जारी हो गए हैं। इसके साथ ही हरनौली और सढौरा के पास दो चेक पोस्ट बनाई जाएंगी। अंबाला छावनी बस स्टैंड से श्रद्धालुओं को कपाल मोचन के मेले में जाने वाली बसे हरनौली चेक पोस्ट और नारायणगढ़ बस अड्डे से साढौरा चेक पोस्ट से होते हुए मेले में जाएगी। इन दोनों पोस्ट पर बसों को रोका जाएगा और निरीक्षक बसों में चेकिंग करेंगे। एक नवंबर से कपाल मोचन का मेला शुरू हो रहा है। पंजाब से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दिन और रात कपाल मोचन मेले में जाते हैं। इसमें रोडवेज के अलावा श्रद्धालु अपने वाहनों में  जिसमें छोटा हाथी, ट्रक व अन्य वाहन के माध्यम से मेले में पहुंचते हैं। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
मेले के लिए अंबाला छावनी बस स्टैंड और नारायणगढ़ बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं के लिए अलग से काउंटर बनाकर व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है। मेले में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उद्घोषणा भी करवाई जाएगी।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
कपाल मोचन के मेले को लेकर कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, इसके अलावा हरनौली और साढौरा के पास दो चेक पोस्ट बनाई जाएगी। जहां पर बसों की चेकिंग की जाएगी
- बहादुर सिंह ढुल, कार्यशाला निरीक्षक, अंबाला डिपो।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
मेले के लिए अंबाला छावनी बस स्टैंड और नारायणगढ़ बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं के लिए अलग से काउंटर बनाकर व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है। मेले में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए उद्घोषणा भी करवाई जाएगी।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            कपाल मोचन के मेले को लेकर कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है, इसके अलावा हरनौली और साढौरा के पास दो चेक पोस्ट बनाई जाएगी। जहां पर बसों की चेकिंग की जाएगी
- बहादुर सिंह ढुल, कार्यशाला निरीक्षक, अंबाला डिपो।