{"_id":"6903d0631bf6b4012b04e57b","slug":"the-information-about-the-leopard-sighting-from-the-air-force-campus-was-not-found-after-searching-ambala-news-c-36-1-amb1002-152190-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: एयरफोर्स परिसर से आई तेंदुआ दिखने की जानकारी खोजने पर नहीं मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Ambala News: एयरफोर्स परिसर से आई तेंदुआ दिखने की जानकारी खोजने पर नहीं मिला
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:23 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
विज्ञापन
 
                                                 
                अंबाला सिटी। धूलकोट में तेंदुआ को लेकर अभी भी चर्चा बनी हुई है। वीरवार को सुबह एयरफोर्स से किसी ने परिसर के भीतर तेंदुआ होने की सूचना दी। इसके बाद बिना समय गवाए वन्य प्राणी विभाग की टीम तेंदुओं को पकड़ने वाला सामान लेकर एयरफोर्स स्टेशन में पहुंच गए। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
यहां पर सबसे पहले वन्य प्राणी विभाग की टीम ने टावर नंबर 17 के पास जाकर मौका मुआयना किया। इसके बाद सुरक्षाबलों से भी बात की पर तेंदुआ होने की सूचना अफवाह निकली। इसके बाद टीम के सदस्य धूलकोट में हर्बल पार्क में बीते तीन दिनों से एक ही स्थान पर पिंजड़ा रखा हुआ था। पिंजड़े की जगह को बदला गया। वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुए ने तो किसी पर हमला किया है तो न ही ऐसा कोई जानवर दिखा है। संवाद    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
यहां पर सबसे पहले वन्य प्राणी विभाग की टीम ने टावर नंबर 17 के पास जाकर मौका मुआयना किया। इसके बाद सुरक्षाबलों से भी बात की पर तेंदुआ होने की सूचना अफवाह निकली। इसके बाद टीम के सदस्य धूलकोट में हर्बल पार्क में बीते तीन दिनों से एक ही स्थान पर पिंजड़ा रखा हुआ था। पिंजड़े की जगह को बदला गया। वन्य प्राणी विभाग के इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुए ने तो किसी पर हमला किया है तो न ही ऐसा कोई जानवर दिखा है। संवाद
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन