{"_id":"682d8b80a62b4375300ff6e1","slug":"district-administrations-in-haryana-are-receiving-threats-ambala-dc-office-received-message-threatening-2025-05-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में जिला प्रशासनों को मिल रही धमकी: अंबाला के DC कार्यालय को बम से उड़ाने का मैसेज आया, बंद कराया गेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में जिला प्रशासनों को मिल रही धमकी: अंबाला के DC कार्यालय को बम से उड़ाने का मैसेज आया, बंद कराया गेट
माई सिटी रिपोर्टर, अंबाला (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 21 May 2025 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार
अंबाला में साइबर पुलिस की मदद से ईमेल के सोर्स को पता लगाया जा रहा है। ईमेल से सरकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद डीसी कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया।

उपायुक्त कार्यालय का गेट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अंबाला सिटी में उपायुक्त कार्यालय में सुबह 6 बजे एक ईमेल के माध्यम से सूचना मिली के कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने एसपी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कार्यालयों को सुबह खुलवाया और जांच की। इस दौरान बम निरोधक दस्ते से भी कार्यालयों की जांच कराई गई। जांच में पुलिस को कुछ नहीं मिला। अब साइबर पुलिस की मदद से ईमेल के सोर्स को पता लगाया जा रहा है। ईमेल से सरकारी कार्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद डीसी कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया।

फतेहाबाद में सुबह 7 बजे भेजी गई थी प्रशासन को धमकी भरी मेल
फतेहाबाद लघु सचिवालय को ईमेल करके बम से उड़ने की धमकी दी गई है। इसके बाद प्रशासन एक्टिव हो गया। लघु सचिवालय की बिल्डिंग को सील करके तलाशी अभियान चलाया गया। करीब 1 घंटे तक पुलिस प्रशासन ने खुद तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद हिसार से बम स्क्वायड सीआईडी हरियाणा की टीम फतेहाबाद पहुंची। उसके द्वारा लघु सचिवालय की बिल्डिंग में उसके आसपास के इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बारे में जानकारी देते हुए फतेहाबाद के एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि सरकारी ईमेल पर आज सुबह करीब 7:00 बजे एक ईमेल प्राप्त हुई। जिसमें कुछेक दक्षिण भारतीय लोगों के नाम भी लिखे हुए हैं। जिनका फतेहाबाद इलाके से कोई संबंध नहीं है। मेल से बम की धमकी दी गई है। इस मेल के मिलने के बाद उनकी पूरी टीम पूरी तरह चौकस है। पूरे लघु सचिवालय में तलाशी अभियान भी चलाया गया है जहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। एसपी ने कहा कि उनके द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है। यह मेल कहां से आई है। इसको लेकर जी-मेल के अधिकारियों से भी जानकारी मांगी गई है. ताकि शरारती तत्व पर कार्रवाई की जा सके।