{"_id":"68cb00358c70c35d5e054885","slug":"farmers-can-make-their-own-digital-gate-pass-through-mobile-app-ambala-news-c-36-1-amb1003-149817-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: मोबाइल एप से किसान खुद बना सकेंगे डिजिटल गेट पास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: मोबाइल एप से किसान खुद बना सकेंगे डिजिटल गेट पास
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Thu, 18 Sep 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन

शहर की नई अनाज मंडी में फैली गंदगी। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला सिटी। मंडी में धान की फसल आने शुरू हो गई है। किसानों के अभी मैनुअल गेट पास काटे जा रहे हैं, जबकि पोर्टल खुलने पर ऑनलाइन गेट पास कटने शुरू होंगे। किसान खुद भी मोबाइल एप के जरिए आवेदन कर डिजिटल गेट पास काट सकते हैं। यह सुविधा भी किसानों को दी जाएगी। मंडी में आने पर किसान को डिजिटल जनरेट हुए कोड को स्कैन करवाना होगा। मंडी में पोर्टल पर किसानों की सभी जानकारी आ जाएगी, इससे मंडी कर्मचारियों को किसानों की जानकारी पोर्टल पर भरने में समय नहीं लगेगा और किसानों को भी लंबी लाइनों से राहत मिलेगी। किसानों को डिजिटल पोर्टल पर गेट पास जनरेट करने के लिए मोबाइल नंबर, बैंक खाता समेत अन्य जानकारी डालनी होगी।
मंडी में सफाई नहीं, नालियां गंदगी से अटी पड़ी
नई अनाज मंडी में अभी सफाई नहीं होने से नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। इसके अलावा कुछ फॉग व स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती, जिससे रात के अंधेरे में किसानों को अभी दिक्कत आ रही है। मंडी के गेट के पास ही नाली गंदगी से अटी पड़ी है।
मंडी में लगातार पहुंच रहा धान
अनाज मंडी में लगातार धान की फसल लेकर किसान पहुंच रहे हैं। शहर मंडी में 4 हजार क्विंटल से ज्यादा धान आ चुका है। अभी खरीद शुरू नहीं हुई है। मंडी में किसान अपनी फसल लेकर बैठे हैं, जबकि धान में नमी भी ज्यादा नहीं है। किसान मनीष ने बताया कि इस बार प्रति एकड़ में 20 से 25 क्विंटल के बीच धान का झाड़ निकल रहा है, जबकि पिछले वर्ष यह 30 क्विंटल से ज्यादा था। बारिश के कारण किसानों को नुकसान हुआ है।
मोबाइल एप के माध्यम से किसान डिजिटल गेट पास जनरेट कर सकते हैं, इससे किसानों को लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। धान खरीद के लिए जैसे ही निर्देश आएंगे तो खरीद शुरू करवाई जाएगी।
- दलेल सिंह, सचिव, मार्केटिंग कमेटी अंबाला शहर।

अंबाला सिटी। मंडी में धान की फसल आने शुरू हो गई है। किसानों के अभी मैनुअल गेट पास काटे जा रहे हैं, जबकि पोर्टल खुलने पर ऑनलाइन गेट पास कटने शुरू होंगे। किसान खुद भी मोबाइल एप के जरिए आवेदन कर डिजिटल गेट पास काट सकते हैं। यह सुविधा भी किसानों को दी जाएगी। मंडी में आने पर किसान को डिजिटल जनरेट हुए कोड को स्कैन करवाना होगा। मंडी में पोर्टल पर किसानों की सभी जानकारी आ जाएगी, इससे मंडी कर्मचारियों को किसानों की जानकारी पोर्टल पर भरने में समय नहीं लगेगा और किसानों को भी लंबी लाइनों से राहत मिलेगी। किसानों को डिजिटल पोर्टल पर गेट पास जनरेट करने के लिए मोबाइल नंबर, बैंक खाता समेत अन्य जानकारी डालनी होगी।
मंडी में सफाई नहीं, नालियां गंदगी से अटी पड़ी
नई अनाज मंडी में अभी सफाई नहीं होने से नालियां गंदगी से अटी पड़ी है। इसके अलावा कुछ फॉग व स्ट्रीट लाइट भी नहीं जलती, जिससे रात के अंधेरे में किसानों को अभी दिक्कत आ रही है। मंडी के गेट के पास ही नाली गंदगी से अटी पड़ी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी में लगातार पहुंच रहा धान
अनाज मंडी में लगातार धान की फसल लेकर किसान पहुंच रहे हैं। शहर मंडी में 4 हजार क्विंटल से ज्यादा धान आ चुका है। अभी खरीद शुरू नहीं हुई है। मंडी में किसान अपनी फसल लेकर बैठे हैं, जबकि धान में नमी भी ज्यादा नहीं है। किसान मनीष ने बताया कि इस बार प्रति एकड़ में 20 से 25 क्विंटल के बीच धान का झाड़ निकल रहा है, जबकि पिछले वर्ष यह 30 क्विंटल से ज्यादा था। बारिश के कारण किसानों को नुकसान हुआ है।
मोबाइल एप के माध्यम से किसान डिजिटल गेट पास जनरेट कर सकते हैं, इससे किसानों को लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। धान खरीद के लिए जैसे ही निर्देश आएंगे तो खरीद शुरू करवाई जाएगी।
- दलेल सिंह, सचिव, मार्केटिंग कमेटी अंबाला शहर।
शहर की नई अनाज मंडी में फैली गंदगी। संवाद
शहर की नई अनाज मंडी में फैली गंदगी। संवाद