अनिल विज ने एक्स हैंडल से हटाया मिनिस्टर: कहा-मैं चाहता हूं लोग मेरे नाम से जुड़ें, कोई नाराजगी नहीं
विज के एक्स अकाउंट पर अब उनके नाम अनिल विज के बाद अंबाला कैंट हरियाणा लिखा आ रहा है। जबकि इससे पहले उनके नाम के आगे मिनिस्टर हरियाणा इंडिया लिखा हुआ था।
विस्तार
हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का एक्स पर बना सोशल मीडिया अकाउंट बुधवार रात्रि को चर्चा का विषय बन गया। विज के एक्स अकाउंट पर अब उनके नाम अनिल विज के बाद अंबाला कैंट हरियाणा लिखा आ रहा है। जबकि इससे पहले उनके नाम के आगे मिनिस्टर हरियाणा इंडिया लिखा हुआ था।
बताया जाता है कि रात्रि साढ़े 11 बजे के आसपास एक्स अकाउंट पर यह परिवर्तन हुआ। जैसे ही एक्स पर यह बदलाव हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। उनके अकाउंट के नाम से जुड़े पोस्ट वायरल होने लगे।
यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब हाल ही में विज ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया था कि छावनी में कुछ लोग समानांतर सरकार चला रहे हैं, जिनको ऊपरवालों का आशीर्वाद प्राप्त है।
इस पोस्ट में उन्होंने कमेंट में लोगों से अपने लिए सुझाव भी मांगे थे और यह भी कहा था कि पार्टी का ऐसे बहुत नुकसान हो रहा है।
विज ने खुद बताया कारण
एक्स प्रोफाइल से मिनिस्टर शब्द हटाने के बाद वीरवार को अनिल विज ने कहा कि मेरी किसी से नाराजगी नहीं है, नाराजगी वाला तो मेरा वो.. खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं लोग अनिल विज से जुड़ें या जो कंटेंट मैं डालता हूं उसको पसन्द करने वाले जुड़ें। साधारण सी बात है मेरी जो व्यूअरशिप है उसमें मैं चाहता हूं, लोग मुझसे जुड़ें। इसलिए मैंने ये पद सोशल मीडिया से हटाए हैं। वहीं मंत्री विज की पुरानी पोस्ट समानांतर सरकार के आरोप को लेकर इस बदलाव को जोड़कर देखा जा रहा था, इस पर विज बोले कि इससे जोड़कर नहीं देखना चाहिए।
राहुल गांधी अपने ही देश में फोड़ेंगे क्या सभी बम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विज एक बार फिर तीखी टिप्पणी करते नजर आए। राहुल गांधी की प्रेस वार्ता को लेकर विज ने कहा कि यह विश्व का पहला ऐसा राजनेता है जो अपने ही देश में कभी एटम तो कभी हाइड्रोजन बम फोड़ रहा है। अगर इनकी भावना अच्छी होती तो इसको ये दूसरा नाम दे सकते हैं, दूसरी शब्दावली इस्तेमाल कर सकते थे।
#WATCH | On Rahul Gandhi's fresh allegations of vote theft, Haryana Minister Anil Vij says, "He is the first leader in the world who wants to drop an atom bomb or hydrogen bomb on his own country. If he had good intentions, then he would have used better words. He mostly uses… pic.twitter.com/LEy29A4TJ1
— ANI (@ANI) September 18, 2025