सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Ambala News ›   Ambala: 'Minister' removed from Cabinet Minister Anil Vij x-account, sparking discussions in political circle

अनिल विज ने एक्स हैंडल से हटाया मिनिस्टर: कहा-मैं चाहता हूं लोग मेरे नाम से जुड़ें, कोई नाराजगी नहीं

संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला (हरियाणा) Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 18 Sep 2025 12:36 PM IST
सार

विज के एक्स अकाउंट पर अब उनके नाम अनिल विज के बाद अंबाला कैंट हरियाणा लिखा आ रहा है। जबकि इससे पहले उनके नाम के आगे मिनिस्टर हरियाणा इंडिया लिखा हुआ था। 
 

विज्ञापन
Ambala: 'Minister' removed from Cabinet Minister Anil Vij x-account, sparking discussions in political circle
अनिल विज के बाद अंबाला कैंट हरियाणा लिखा आ रहा है। - फोटो : twitter grab
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के ऊर्जा परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज का एक्स पर बना सोशल मीडिया अकाउंट बुधवार रात्रि को चर्चा का विषय बन गया। विज के एक्स अकाउंट पर अब उनके नाम अनिल विज के बाद अंबाला कैंट हरियाणा लिखा आ रहा है। जबकि इससे पहले उनके नाम के आगे मिनिस्टर हरियाणा इंडिया लिखा हुआ था।

Trending Videos


बताया जाता है कि रात्रि साढ़े 11 बजे के आसपास एक्स अकाउंट पर यह परिवर्तन हुआ। जैसे ही एक्स पर यह बदलाव हुआ वैसे ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई। उनके अकाउंट के नाम से जुड़े पोस्ट वायरल होने लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन




यह बदलाव ऐसे समय हुआ है जब हाल ही में विज ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया था कि छावनी में कुछ लोग समानांतर सरकार चला रहे हैं, जिनको ऊपरवालों का आशीर्वाद प्राप्त है। 

इस पोस्ट में उन्होंने कमेंट में लोगों से अपने लिए सुझाव भी मांगे थे और यह भी कहा था कि पार्टी का ऐसे बहुत नुकसान हो रहा है।  

विज ने खुद बताया कारण

एक्स प्रोफाइल से मिनिस्टर शब्द हटाने के बाद वीरवार को अनिल विज ने कहा कि मेरी किसी से नाराजगी नहीं है, नाराजगी वाला तो मेरा वो.. खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं लोग अनिल विज से जुड़ें या जो कंटेंट मैं डालता हूं उसको पसन्द करने वाले जुड़ें। साधारण सी बात है मेरी जो व्यूअरशिप है उसमें मैं चाहता हूं, लोग मुझसे जुड़ें। इसलिए मैंने ये पद सोशल मीडिया से हटाए हैं। वहीं मंत्री विज की पुरानी पोस्ट समानांतर सरकार के आरोप को लेकर  इस बदलाव को जोड़कर देखा जा रहा था, इस पर विज बोले कि इससे जोड़कर नहीं देखना चाहिए। 

राहुल गांधी अपने ही देश में फोड़ेंगे क्या सभी बम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर विज एक बार फिर तीखी टिप्पणी करते नजर आए। राहुल गांधी की प्रेस वार्ता को लेकर विज ने कहा कि यह विश्व का पहला ऐसा राजनेता है जो अपने ही देश में कभी एटम तो कभी हाइड्रोजन बम फोड़ रहा है। अगर इनकी भावना अच्छी होती तो इसको ये दूसरा नाम दे सकते हैं, दूसरी शब्दावली इस्तेमाल कर सकते थे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed