{"_id":"692377cc362c8044df08175b","slug":"buses-will-not-stop-in-front-of-the-hospital-they-will-stop-at-the-queue-shelter-ambala-news-c-36-1-sknl1003-153569-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambala News: अस्पताल के सामने नहीं रुकेंगी बसें, क्यू शेल्टर पर होगा ठहराव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambala News: अस्पताल के सामने नहीं रुकेंगी बसें, क्यू शेल्टर पर होगा ठहराव
विज्ञापन
अंबाला छावनी नागरिक अस्प्ताल के गेट पर रूक रही रोडवेज की बस को बस क्यू शेल्टर पर भेजते रोडवेज
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अंबाला। नागरिक अस्पताल के गेट पर बसें खड़ी करने वाले बस के चालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो यातायात पुलिस की भी मदद ली जाएगी ताकि नेशनल हाईवे 444-ए पर वाहनों का सुचारू ढंग से आवागमन हो सके।
इस सुविधा के लिए रोडवेज अधिकारियों ने नागरिक अस्पताल के बाहर और नए बस क्यू शेल्टर पर एक-एक कर्मचारी की तैनाती कर दी है। इसमें एक उप निरीक्षक और एक कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि बसें नागरिक अस्पताल के सामने खड़ी न होकर नए बस क्यू शेल्टर पर रुकें और यहां से बस में यात्री सवार हों।
बिगड़ रहे हालात : नागरिक अस्पताल के सामने बसों के ठहराव का फायदा ऑटो चालक सहित ई-रिक्शा चालक भी उठा रहे हैं। उन्होंने अस्पताल के गेट पर ही डेरा डाला हुआ है। इस कारण राजमार्ग पर लंबा जाम लगा रहता है, जबकि अस्पताल के बाहर पुलिस का बूथ भी है, बावजूद इसके अस्पताल के गेट पर हालात सुधारने का नाम नहीं ले रहे। इस मामले को उमर उजाला ने रविवार के अंक में प्रकाशित किया था। इसके बाद रोडवेज ने दो कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।
यात्रियों को मिलेगी बस : नागरिक अस्पताल के नजदीक बनाए गए बस क्यू शेल्टर पर सामान्य और इलेक्ट्रिक बसों का ठहराव होगा। यात्री यहां से बीहटा, अलावलपुर, सारन, बराड़ा, तंदवाल, अलीपुर, धुराला, कंबासी, साहा इंडस्ट्री एरिया, बोह, बब्याल, अकालगढ़, यमुनानगर, बोह नगला, बराडा, नन्हेडा, ब्राह्मण माजरा, सढौरा, कड़ासन, कोडवा खुर्द, धुराला, कसेरला, रछेडी, टोबा, पंजेल शाहाबाद, चूडियाला, पिलखनी आदि क्षेत्रों में आसानी से जा सकेंगे।
Trending Videos
अंबाला। नागरिक अस्पताल के गेट पर बसें खड़ी करने वाले बस के चालकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी तो यातायात पुलिस की भी मदद ली जाएगी ताकि नेशनल हाईवे 444-ए पर वाहनों का सुचारू ढंग से आवागमन हो सके।
इस सुविधा के लिए रोडवेज अधिकारियों ने नागरिक अस्पताल के बाहर और नए बस क्यू शेल्टर पर एक-एक कर्मचारी की तैनाती कर दी है। इसमें एक उप निरीक्षक और एक कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि बसें नागरिक अस्पताल के सामने खड़ी न होकर नए बस क्यू शेल्टर पर रुकें और यहां से बस में यात्री सवार हों।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिगड़ रहे हालात : नागरिक अस्पताल के सामने बसों के ठहराव का फायदा ऑटो चालक सहित ई-रिक्शा चालक भी उठा रहे हैं। उन्होंने अस्पताल के गेट पर ही डेरा डाला हुआ है। इस कारण राजमार्ग पर लंबा जाम लगा रहता है, जबकि अस्पताल के बाहर पुलिस का बूथ भी है, बावजूद इसके अस्पताल के गेट पर हालात सुधारने का नाम नहीं ले रहे। इस मामले को उमर उजाला ने रविवार के अंक में प्रकाशित किया था। इसके बाद रोडवेज ने दो कर्मचारियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं।
यात्रियों को मिलेगी बस : नागरिक अस्पताल के नजदीक बनाए गए बस क्यू शेल्टर पर सामान्य और इलेक्ट्रिक बसों का ठहराव होगा। यात्री यहां से बीहटा, अलावलपुर, सारन, बराड़ा, तंदवाल, अलीपुर, धुराला, कंबासी, साहा इंडस्ट्री एरिया, बोह, बब्याल, अकालगढ़, यमुनानगर, बोह नगला, बराडा, नन्हेडा, ब्राह्मण माजरा, सढौरा, कड़ासन, कोडवा खुर्द, धुराला, कसेरला, रछेडी, टोबा, पंजेल शाहाबाद, चूडियाला, पिलखनी आदि क्षेत्रों में आसानी से जा सकेंगे।