{"_id":"68cbe6d5919544eec80f3279","slug":"video-organizing-district-level-science-quiz-competition-2025-09-18-1758193365","type":"video","status":"publish","title_hn":"अंबाला: पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में करवाई गई जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अंबाला: पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में करवाई गई जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में गुरुवार को अंतिम दिन हरियाणा बोर्ड के राजकीय व निजी स्कूलों से विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। चार राउंड के बाद अंत में पांच श्रेष्ठ टीमों का चयन जोनल स्तर के लिए किया गया। इनमें पीएम श्री राजकीय स्कूल उगाला की टीम प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बीसी बाजार की टीम द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बलाना की टीम तृतीय, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबाला छावनी की टीम चौथे और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पंजोखरा की टीम पांचवें स्थान पर रही। प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन में ग्रुप-बी में कक्षा नौंवी से 12वीं तक हरियाणा बोर्ड के स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।
प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीईओ शहजादपुर नरोत्तम शर्मा व पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।