सिरोही के हिल स्टेशन माउंटआबू में बुधवार को गुजरात से घूमने आए एक पर्यटक की जान लेते-लेते बची। आरणा हनुमान मंदिर के पास सेल्फी लेने के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना पर नगरपालिका आपदा प्रबंधन दल, पुलिस और स्थानीय स्काउट-गाइड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसे सुरक्षित बाहर निकाला। घायल पर्यटक को ट्रॉमा सेंटर, आबूरोड में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार शुरू हुआ।
सेल्फी का शौक पड़ा भारी
नगरपालिका आपदा प्रबंधन दल प्रभारी राजकिशोर शर्मा ने बताया कि मेहसाणा, गुजरात निवासी विष्णुभाई (50) पुत्र लक्ष्मणभाई अपने पांच दोस्तों के साथ माउंटआबू घूमने आया था। आरणा हनुमान मंदिर के पास वह सड़क किनारे रुका और पहाड़ियों में बह रहे झरनों व वादियों के साथ सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसला और संतुलन बिगड़ने से वह गहरी खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़ें- Trainee SI Death Case: 45 घंटे बाद हुआ पोस्टमॉर्टम, मुआवजा और नौकरी मिलेगी; राजकीय सम्मान पर बनी सहमति
ढाई घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी प्रदीप डांगा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नगरपालिका आपदा प्रबंधन दल, पुलिस और स्थानीय युवकों ने मिलकर रस्सियों व पाल की मदद से विष्णु को खाई से बाहर निकाला। यह रेस्क्यू अभियान ढाई घंटे तक चला। बाहर निकालने के बाद उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर आबूरोड भेजा गया। पुलिस ने पर्यटक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
माउंटआबू में सेल्फी के दौरान असंतुलित होकर खाई में गिरने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एक पर्यटक की इसी तरह खाई में गिरकर मौत हो चुकी है। प्रशासन की ओर से खतरनाक स्थलों पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और बार-बार पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की जाती है। बावजूद इसके लोग लापरवाही करते हैं और इस तरह के हादसों का शिकार हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मां ने मासूम बेटी को झील में फेंककर उतारा मौत के घाट, लिव-इन पार्टनर संग मिलकर किया ऐसा काम