सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Ajmer News ›   Ajmer: Tight Security Arrangements in Ajmer for Urs, Over 5,000 Policemen Deployed with High-Tech Surveillance

Ajmer News: उर्स को लेकर अजमेर में कड़े सुरक्षा इंतजाम, 5 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात, हाईटेक निगरानी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Sat, 20 Dec 2025 11:37 PM IST
सार

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 814वें उर्स को लेकर दरगाह क्षेत्र में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए पांच हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया हे। इसके साथ ही हाईटेक तरीके से दरगाह क्षेत्र की निगरानी की जाएगी।
 

विज्ञापन
Ajmer: Tight Security Arrangements in Ajmer for Urs, Over 5,000 Policemen Deployed with High-Tech Surveillance
ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स पर 5000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात - फोटो : credit
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में आयोजित होने वाले 814वें उर्स को लेकर अजमेर पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक और कड़े इंतजाम किए हैं। उर्स के दौरान देश-विदेश से लाखों जायरीन अजमेर पहुंचते हैं। पूर्व में दरगाह को दो बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

Trending Videos


उर्स के दौरान 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा। दरगाह क्षेत्र और आसपास के इलाकों में फेस डिटेक्शन कैमरे, हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी, ड्रोन निगरानी, सर्विलेंस सिस्टम और अन्य आधुनिक तकनीकी उपकरण लगाए जाएंगे। कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके और कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Aravalli Hills: अरावली की नई 'सुप्रीम' परिभाषा पर मचा बवाल, क्या राजस्थान की सियासत में भी आएगा नया भूचाल?

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने शनिवार को पुलिस जाप्ते की बैठक कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उर्स के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहने की संभावना है, ऐसे में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा दोनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

पूरे उर्स क्षेत्र को 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। इन सेक्टरों में 17 एडिशनल एसपी, 34 डिप्टी एसपी, 64 थानाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल, क्यूआरटी, महिला पुलिस और खुफिया एजेंसियों के जवान तैनात रहेंगे। हर सेक्टर में वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था संचालित होगी।

प्रशासन का उद्देश्य है कि उर्स के दौरान जायरीन शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में दरगाह में जियारत कर सकें। पुलिस ने आमजन से भी सहयोग की अपील की है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया है।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed